बूंदी, 29 मई । राठौर तेली समाज द्वारा कैरियर काउंसलिंग शिविर 4 जून को आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक मनमोहन अजमेरा बताया कि 4 जून को प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक छत्रपुरा तिरुपति विहार स्थित राठौर तेली समाज छात्रावास एवं सामुदायिक भवन में 10 वीं से लेकर स्नातक स्तर के विद्यार्थियों के लिए कैरियर एवं रोजगार शिविर का आयोजन होगा।
राजसमंद । अखिल भारतीय तेली महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी बाबूलाल राठौर की अनुसंशा पर राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष शिवकुमार तेली ने राजसमंद के कांकरोली निवासी नगर परिषद उपसभापति व कांग्रेस नेता चुन्नीलाल पंचोली पुत्र भवंरलाल पंचोली को महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष पद पर मनोनयन किया है। पंचोली की नियुक्ति पर समाज के पदाधिकारियों व प्रबुद्धजनों ने हर्ष व्यक्त किया।
भोपाल - भोपाल मानस भवन श्यामला हिल्स 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर सकल तैलिक साहू राठौर महासंगठन मध्य प्रदेश के तत्वाधान में आयोजक राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन मध्य प्रदेश के द्वारा प्रदेश के समस्त जिलों तहसील ग्राम स्तर तक एक लाख वृक्षारोपण करने का भव्य शंखनाद शुभारंभ किया गया। विश्व पर्यावरण दिवस पर रथयात्रा संयोजक श्री रविकरण साहू जी कार्यक्रम की
नागोला. राजस्थान प्रांतीय तैलिक साहू महासभा जयपुर के तत्वावधान में अजमेर और भीलवाड़ा जिले की राज्य स्तरीय बैठक रविवार को धानेश्वर में आसींद नगरपालिका चेयरमैन एवं प्रदेश अध्यक्ष देवीलाल । साहू की अध्यक्षता एवं महासभा के । संरक्षक डी.सी. चौधरी भीलवाड़ा के मुख्य आतिथ्य में हुई।
फतुहा। शहर में गोविन्दपुर स्थित हाॅल में शुक्रवार को फतुहा तैलिक साहु सभा की ओर से मोरवा के विधायक और बिहार तैलिक साहु समाज के निवर्तमान अध्यक्ष रणविजय साहु का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। विधायक रणविजय साहु के फतुहा पहुंचने पर बबलू कुमार साह एवं अन्य साहु समाज के लोगों द्वारा फोरलेन धर्मकांटा के पास भव्य स्वागत किया गया।