जयपुर - शनिवार को साहू महिला सेवा संगठन, जयपुर द्वारा साहू सेवा सदन, जयपुर में बहुत ही शानदार और हर्षोल्लास के साथ: फागोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें सभी समाज बन्धुओं ने बढ़- चढ़कर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए भागीदारी सुनिश्चित की एवं प्रभु श्रीकृष्ण की अलौकिक छवि को अपने श्रीनयनो से
जयपुर - राजस्थानी त्यौहार गणगौर पर साहू महिला संगठन, जयपुर ने एक ऐतिहासिक पहल करते हुए समाज के करीब 165 परिवारो को जोड़कर सभी घरों के ऊपर परिडे लगवाये। इन परिंडो में पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था की गई।
टोंक - साहू समाज की वार्षिक आम सभा व स्नेह मिलन समारोह का आयोजन रविवार को घंटाघर स्थित सीताराम मंदिर में किया गया। मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष माधोदास साहू ने बताया कि आय व्यय विवरण प्रस्तुत किया गया, वर्तमान में उपलब्ध राशि व आवश्यकतानुसार अतिरिक्त आर्थिक सहयोग लेकर समाज के विकास के लिए शहर में कोई उपयुक्त जमीन खरीदने का निर्णय लिया गया,
अकोला : राज्य तेली समाज समन्वय समितीचा वधू-वर परिचय मेळावा शनिवारी येथील प्रमिलाताई ओक सभागृह येथे आनंदात झाला. कार्यक्रमासाठी प्रमुख अतिथी म्हणून आमदार रामदास आंबटकर हे उपस्थित होते. राज्यस्तरीय वधूवर परिचय मेळावा आयोजन समितीचे प्रा. प्रकाश डवले, प्रशांत शेवतकर, बालमुकुंद भिरड, डॉ. पूजा धांडे,
आसींद - नगरपालिका चेयरमैन देवीलाल साहू तैलिक साहू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष चुने गए । चुनाव प्रभारी बाबूलाल पटेल ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से साहू को निर्विरोध प्रदेशाध्यक्ष चुना । महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री रामलाल गुप्ता, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शौकीनचंद राठौड़ ने नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष साहू ने को प्रमाण पत्र सौंपा ।