बूंदी - रविवार 3 अप्रैल को श्री साँवरिया बिहारी तेलीयान मन्दिर पर तेली महासभा महिला जिलाअध्यक्ष बनने पर ममता अजमेरा का राठौर तेली समाज की महिलाओ ने किया भव्य स्वागत किया युवा प्रकोष्ठ के मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम राठौर ने बताया कि राठौर तेली समाज की महिलाओ ने अखिल भारतीय तेली महासभा की महिला जिला अध्यक्ष बनने पर समाज कि महिलाओ ने
बून्दी । राठौर समाज महिला जिलाध्यक्ष ममता अजमेरा का स्वागत सम्मान का दौर जारी है। बीती रात ममता अजमेरा का समाज की महिलाओं एवं अन्य जनो ने समाज की महिला जिलाध्यक्ष बनने पर माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया । इस अवसर पर ममता अजमेरा ने कहा कि मेरा उद्देश्य तेली समाज को प्रगति के पद पर ले जाने,
भीलवाड़ा। अखिल भारतीय तेली महासभा द्वारा देशवासियों को विक्रम संवत 2080 चेत्र शुद्धि भारतीय हिंदू नव वर्ष पर कोटा रोड, मजिस्ट्रेट कालोनी, तिलक नगर, दादाबाड़ी, जूनावास, संजय कॉलोनी सहित पूरे शहर में तिलक लगाकर काली मिर्च नीम का पत्ता मिश्री प्रसाद वितरण कर राम राम सा कहकर शुभकामनाएं दी ।
श्री संताजी बिझनेस फोरम, नाशिक द्वारा आयोजित व्यापार-व्यवसाय महोत्सव दि. ८ व ९ एप्रिल २०२३ रोजी स. १० ते रात्री १०.३० वा. यशवंत मंगल कार्यालय, राजस्वीट समोर, दिंडोरी रोड, नाशिक मध्ये आयोजित केले जाणारे आहे.
श्री तेलियान साहू समाज वैवाहिक समिति, ब्यावर द्वारा हनुमान जयन्ती चैत्र सुदी पूर्णिमा पर आयोजित आदर्श अष्टम् सामूहिक विवाह सम्मेलन दिनांक 06 अप्रेल 2023, गुरुवार (चैत्र सुदी पूर्णिमा) अष्टम् सामूहिक विवाह सम्मेलन के उपलक्ष में