Sant Santaji Maharaj Jagnade
राठौर तेली समाज द्वारा होली मिलन एवं मां कर्मा बाई जयंती धूमधाम से मनाई.., अखिल भारतीय तेली महासभा का भव्य स्वागत किया... इस भव्य आयोजन में, समाज की कई महान हस्तियां मौजूद रही...
बूंदी/राजस्थान । अखिल भारतीय तेली महासभा प्रदेश प्रवक्ता राम लाल तेली ने सभी को "श्रीमहावीर जयंती" की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि, कल राठौर तेली समाज, राठौर तेली समाज छात्रावास व सामुदायिक भवन बूंदी के संयुक्त तत्वाधान में,
बूंदी - 4 अप्रैल को श्री साँवरिया बिहारी तेलीयान मन्दिर पर तेली महासभा महिला जिलाअध्यक्ष बनने पर ममता अजमेरा का राठौर तेली समाज की महिलाओ ने किया भव्य स्वागत अभिनन्दन। युवा प्रकोष्ठ के मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम राठौर ने बताया कि राठौर तेली समाज की महिलाओ ने अखिल भारतीय तेली महासभा की महिला जिला अध्यक्ष बनने पर समाज कि महिलाओ ने
बूंदी - रविवार 3 अप्रैल को श्री साँवरिया बिहारी तेलीयान मन्दिर पर तेली महासभा महिला जिलाअध्यक्ष बनने पर ममता अजमेरा का राठौर तेली समाज की महिलाओ ने किया भव्य स्वागत किया युवा प्रकोष्ठ के मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम राठौर ने बताया कि राठौर तेली समाज की महिलाओ ने अखिल भारतीय तेली महासभा की महिला जिला अध्यक्ष बनने पर समाज कि महिलाओ ने
'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' थीम के साथ संगठन शिक्षा से वंचित छात्र एवं छात्राओं की मदद करेगा - ममता अजमेराबून्दी । राठौर समाज महिला जिलाध्यक्ष ममता अजमेरा का स्वागत सम्मान का दौर जारी है। बीती रात ममता अजमेरा का समाज की महिलाओं एवं अन्य जनो ने समाज की महिला जिलाध्यक्ष बनने पर माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया । इस अवसर पर ममता अजमेरा ने कहा कि मेरा उद्देश्य तेली समाज को प्रगति के पद पर ले जाने,
भीलवाड़ा। अखिल भारतीय तेली महासभा द्वारा देशवासियों को विक्रम संवत 2080 चेत्र शुद्धि भारतीय हिंदू नव वर्ष पर कोटा रोड, मजिस्ट्रेट कालोनी, तिलक नगर, दादाबाड़ी, जूनावास, संजय कॉलोनी सहित पूरे शहर में तिलक लगाकर काली मिर्च नीम का पत्ता मिश्री प्रसाद वितरण कर राम राम सा कहकर शुभकामनाएं दी ।