श्री तैलिक साहू समाज विकास संस्थान मांडलगढ़ जिला- भीलवाड़ा एवं गोमाबाई नेत्रालय नीमच द्वारा जिला अंधत्व निवारण समिति नीमच एवं भीलवाड़ा के तत्वाधान में निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं निःशुल्क मोतियाबिन्द आपरेशन शिविर शिविर दिनांक 5 मार्च 2023 रविवार समय : प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक स्थान :- अखिल भारतीय तैलिक साहु समाज धर्मशाला त्रिवेणी संगम तह. मांडलगढ
2 अप्रैल को जंबूरी मैदान में होने जा रहे सामाजिक जन जाग्रति साहू सकल समाज महा कुंभ की तैयारी को लेकर प्रदेश भर से आए प्रतिनिधियो की बैठक 5 मार्च रविवार को मानस भवन श्यामला हिल्स भोपाल में सम्पन्न हुई। बैठक में सम्पूर्ण प्रदेश भर से प्रतिनिधि शामिल हुए। सभी संगठनों के प्रतिनिधिओ ने एक जुटता से महा कुंभ को सफल बनाने की अपील की।
जागतिक महिला दिनाचे औपचारिक साधून आपल्या भागातील महिला पुरुष वृद्ध तसेच लहान मुलं यांच्याकरिता भव्य आरोग्य शिबिराचे आयोजन करण्यात आले आहे तरी या शिबिरामध्ये रक्त तपासणी औषधी मोफत मध्ये देण्यात येतील आणि शिबिराच्या नागरिकांनी जास्तीत जास्त संख्येने लाभ घ्यावा ही विनंती.
भीलवाड़ा। राजस्थान प्रांतीय तैलिक साहू महासभा का एक प्रतिनिधि मंडल महासभा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष देवराज तेली व भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री व पूर्व पार्षद गोपाल तेली के नेतृत्व में विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी से मिला। उन्होंने तेली समाज के व्यापार को बढ़ावा देने के लिए सरकार से तेल घाणी बोर्ड की स्थापना की मांग की ।
खेड़ली कस्बे के साहू समाज की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद पर घनश्याम साहू निर्विरोध रूप से चुने गए। इसके अलावा कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष रोशन साहू, मंत्री मूलचंद, महामंत्री पुन्या राम, सचिव पवन साहू, प्रचार मंत्री रिंकू साहू व योगेश साहू को लिया गया है।