Sant Santaji Maharaj Jagnade
मौदा, तालुक्यातील अरोली येथील सामाजिक कार्यकर्त्या कामिनी प्रल्हाद हटवार यांची संताजी ब्रिगेड तेली समाज महासभेच्या तालुका कार्याध्यक्षपदी नियुक्ती करण्यात आली. ही नियुक्ती संस्थापक सचिव अजय थोपटे, संघटक प्रमुख गजानन तळवेकर, कार्याध्यक्ष संगीता तलमले यांनी केली.
मौदा - मौदा तहसील के अंतर्गत आने वाले अरोली निवासी महिला सामाजिक कार्यकर्ता कामिनी प्रल्हाद हटवार की संताजी ब्रिगेड तेली समाज महासभा के मौदा तालुका महिला कार्याध्यक्ष पद पर नियुक्ति की गयी. यह नियुक्ति तेली समाज महासभा के संस्थापक सचिव अजय थोपटे, संगठक प्रमुख गजानन तलवेकर, कार्याध्यक्ष संगीता तलमले द्वारा की गई.
सवाई माधोपुर - तेली पिछड़ा वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में नरसिंह भगवान मंदिर पंच तेलियान राठौर साहू समाज शहर सवाई माधोपुर में तेलगानी बोर्ड गठन की मांग को लेकर एक मीटिंग रखी जिसमें राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर ज्ञापन दिया तेली पिछड़ा वैश्य महासभा के प्रदेश महामंत्री सत्यनारायण साहू
राठौर सोशल ग्रुप की पहल में महिलाओं को भी पुरुषों के बराबर दर्जाकोटा । राठौर सोशल ग्रुप सोसाइटी का शपथ ग्रहण रविवार को ओम मैरिज गार्डन भदाना में संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि मदर मिल्क बैंक मैनेजर श्रीमति ममता अजमेरा विशिष्ठ अतिथि श्रीमति राममूर्ति राठौर आशा राठौर विमला राठौर अंकिता राठौर ललिता राठौर रही व अध्यक्षता भामाशाह श्रीमति संजू राठौर ने की तथा सभी पुरुष मंच ने नीचे रहे। सोसायटी के अध्यक्ष सोनू साहू
बिजयनगर । राजस्थान प्रान्तीय तैलिक साहू महासभा अजमेर जिला देहात की बैठक 5 फरवरी को प्रमुख शक्ति पीठ बाड़ी माता मन्दिर परिसर में होगी। महासभा के अजमेर जिला अध्यक्ष गोपाल लाल साहू ने बताया बैठक में जिला महासभा की नवीन कार्यकारिणी के गठन तथा समाज संस्था की मजबूती एवं विकास से जुड़े बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।