10 से, 17 टीमें लेगी भाग
भीलवाड़ा । तेली साहू क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन भीलवाड़ा के मोदी ग्राउंड में 10 फरवरी से 12 फरवरी में आयोजित होगा ।
भीलवाड़ा - जहाजपुर भीलवाड़ा तेलघानी बोर्ड गठन की मांग को लेकर जहाजपुर तेली समाज बंधुओं द्वारा द्वारा मुख्यमंत्री के नाम जहाजपुर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया इस दौरान जहाजपुर समाज के कर्मठ कार्यकर्ता और आसपास से पधारे समाज बंधु मूलचंद साहू राजू साहू गणेश साहू शो करण साहू लाला राम साहू गोपाल साहू नवरत्न साहू
सागर - साहू समाज युवा मंडल अध्यक्ष की कार्यकारिणी सोमवार को खेमचंद साहू ने घोषित की गई। इसमें अध्यक्ष खेमचंद साहू, महामंत्री नितिन साहू और नगर अध्यक्ष अनुज साहू को बनाया गया। उपाध्यक्ष के पद पर अमित साहू, विकल्प साहू, अखिलेश साहू, प्रदीप साहू, अरमान साहू, अमित साहू, विनिश साहू, मनीष साहू और राजीव नगर रहे। सचिव गोविन्द साहू, रिंकू राजीव और सह सचिव दीपक साहू, रौनक साहू और सुनील साहू नियुक्त हुए ।
धुळे - खान्देश तेली समाज मंडळाचे जिल्हा कार्याध्यक्ष श्री मनोज मधुकर चौधरी (चिलंदे) यांची धुळे मनपा. कर्मचारी सहकारी पतसंस्थेच्या संचालक पदी बिनविरोध निवड झाल्याबद्दल तसेच धुळे शहराध्यक्ष श्री राजेंद्र भटू चौधरी यांना राज्यस्तरीय राष्ट्रीय एकात्मता पुरस्कार मिळाल्याबद्दल व मंडळाचे महिला आघाडीच्या नवीन निवड झालेल्या धुळे शहर सहसचिव सौ.जयश्रीताई महेश बाविस्कर
उज्जैन । उज्जैन संभाग के मंदसौर जिले में गुलाब सिंह गोल्हानी रथयात्रा प्रदेश प्रभारी द्वारा प्रवास किया गया साथ में, संभागीय संरक्षक श्री विनोद गुप्ता जी, सामाजिक कार्यकर्ता राजेश कुमार इंद्र का नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर मालवा, शाजापुर, की सभी तहसील नगर इकाइयों में सामाजिक जनजागृति रथयात्रा की तैयारी को लेकर, निकाली जा रही मध्य प्रदेश के सभी जिलों तहसीलों में जगन्नाथ स्वामी मां कर्मा/ वीर दुर्गादास जी राठौर रथयात्रा