बूंदी राजस्थान तेली पिछड़ा वैश्य महासभा का अधिवेशन रविवार को छत्रपुरा स्थित राठौर छात्रावास में महिला प्रदेशाध्यक्ष अलका पंचोली की अध्यक्षता में मनाया। अधिवेशन में प्रदेशाध्यक्ष पंचोली ने कहा कि समाज में व्याप्त दहेज, मृत्युभोज और सभी कुरीतियों को खत्म करने के लिए जागरुकता लानी होगी ।
प्रदेश तेली महासंघ महाराष्ट्र राज्य व ठाणे जिल्हा व मुंबई विभाग समस्त तेली समाज बांधव आयोजित समाज आपल्या दारी या संकल्पनेतून "कुटुंब परिचय मेळावा" रविवार दि. १२/६/२०२२ वेळ : सकाळी ९ ते ४ वाजे पर्यंत स्थळ : श्री सिद्धी विनायक गार्डन हॉल, बिर्ला कॉलेज रोड, भोईरखाडी बस स्टॉपच्या बाजूला, कल्याण (प.) प्रमुख अतिथी माननीय श्री. जयदत्तजी क्षिरसागर (अण्णासाहेब) माजी कॅबिनेट मंत्री व आमदार (बीड) माननीय श्री. चंद्रशेखरजी बावनकुळे साहेब माजी कॅबिनेट मंत्री व आमदार (नागपूर) माननीय श्री. विजुभाई चौधरी (अध्यक्ष प्रदेश तेली महासंघ, महाराष्ट्र राज्य)
भीलवाड़ा / बिजोलिया ! अखिल भारतीय तेली महासभा, प्रदेश प्रवक्ता राम लाल तेली ने बताया कि, भीलवाड़ा जिले के बिजोलिया तहसील, मालीपुरा के शिवम वाटिका प्रांगण में, एक विशाल सम्मान समारोह का आयोजन, दिनांक 30 मई 2022, सोमवार, साम को, 5 बजे से, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार तेली चंद्रवाल द्वारा आयोजित होगा । राजस्थान युवा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश तेली ने बताया कि, अखिल भारतीय तेली महासभा, प्रदेश कार्यकारिणी, युवा प्रदेश कार्यकारिणी, जिला शहर,
भीलवाड़ा i तिलक नगर, अखिल भारतीय तेली महासभा, प्रदेश प्रवक्ता राम लाल तेली ने बताया कि, अल्प प्रवास हेतु आई, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी, जशोदाबेन मोदी का, उदयपुर से भीलवाड़ा पधारने पर, समस्त तेली साहू समाज के सैकड़ों नागरिकों एवं, मातृशक्ति द्वारा, बड़े बड़े ही जोरदार तरीके से ढोल नगाड़ों के साथ, जशोदाबेन मोदी का स्वागत तेली समाजके नोहरे में प्रवेश करते ही,
24 मई । जिला तेली साहू समाज का भवन भूमि पूजन समारोह ग्राम तेलीनसत्ती में मुख्यमंत्री | भूपेश बघेल के सानिध्य में मां तेलीनसत्ती मंदिर के प्रांगण में संपन्न हुआ । इस अवसर पर लक्ष्मीकांता हेमंत साहू उपस्थित रहे. उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा सभी जिला में, साहू समाज भवन हेतु 20 लाख रुपए से लेकर 50 लाख रुपए तक की राशि स्वीकृति पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि यह जिला व प्रदेश साहू समाज के लिए गौरवमयी ऐतिहासिक क्षण है।