मंगळवार, दिनांक १२/०७/२०२२ ला सायं. ७.०० ते रात्रौ ९.०० ऑन लाईन अवार्ड बंधनकारक नोंदणी तैलिक समाजबांधवांचा महामेळावा विशेष सहकार्य • महाराष्ट्र प्रांतिक तैलिक महासभा, महाराष्ट्र राज्य • भारतीय तैलिक साहु राठोर महासभा • श्री संताजी नवयुवक मंडळ • तेली समाज सभा • संताजी नारी शक्ती मंडळ, नागपूर • संताजी समता परिषद • संताजी ब्रिगेड तेली समाज महासभा • जवाहर विद्यार्थी गृह • राष्ट्रीय शाहू समाज परिवार संघटन • विदर्भ तेली महासंघ • अखिल तेली समान संस्कृतीक सेवा एरंडेल तेली समाज. संताजी जगनाडे महाराज स्मारक समिती
झाँसी : राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन दिल्ली की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक महाराष्ट्र के डोम्बिवली में हुयी, जिसमें देशभर के विभिन्न प्रदेशों से आये राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यसमिति पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उपस्थिति में झाँसी के राजेश साहू को समाजसेवा के लिये सम्मानित किया गया।
झाँसी : राजेश साहू क्लब के सदस्यों का दल गंगा दशहरा पूजन करने हरिद्वार रवाना हुआ। तीर्थयात्रियों की बस को महिला थाना प्रभारी नीलेश कुमारी एवं सुनीता शर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। दल में राजेश साहू, रेणु तिवारी, ममता साहू, रीना साहू, ज्योति साहू, नीलम साहू, सपना, राजकुमारी, अर्चना त्रिपाठी, जूही, मधु, सुधा, प्रीति, रीना, अनुराधा, रितिका, मीना वर्मा, अर्चना, भारती साहू आदि शामिल हैं।
मुंबई । राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन दिल्ली के तत्वाधान में राशय एवं प्रदेश कार्यसमिति की बैठक दिनांक 10 जुलाई 2022 को मुंबई में गुप्ता गैलेक्सी मैरिज हाल में संपन्न हुई । जिसमें आज आज के कार्यक्रम में सभी राज्यों से आए हुए सम्मानीय पदाधिकारी अतिथि गणों सहित आज के कार्यक्रम के सभापति सम्माननीय श्री. अशोक राठौर जी, उपसभापति श्री हरभजन साहू जी,
राठौर तेली समाज, जिला- बूँदी (राज.) 'प्रथम अखिल भारतीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं दीपावली स्नेह मिलन समारोह दिनांक : 30 अक्टूबर 2022, रविवार स्थान : राठौर तेली समाज छात्रावास एवं सामुदायिक भवन तिरूपति विहार, छत्रपुरा, बून्दी (राज.) आयोजक:जय माँ कर्मा बाईराठौर अल्प बचत समिति, बून्दी.