11 मई 2022 को छबड़ा साहू समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन मे राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन दिल्ली ' राष्ट्रीय महिला महामंत्री श्री मति मन्जु दिनेश साह, राष्ट्रीय अपर महामंत्री रामचन्द्र साह, श्री शिव नारायण जी साह मध्य प्रदेश प्रचार सचिव ब्यावरा मध्यप्रदेश, श्री प्रवीण जी नरवरिया राजस्थान प्रदेश महामंत्री (संगठन), प्रमोद जी राठौर युवा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष,
माँ कर्मा स्वर्ण कलश रथ यात्रा को सफल बनाने हेतु भोपाल में बैठक सम्पन्न राष्ट्रीय तेजस्व महासंगठन मध्यप्रदेश के जिला उपाध्यक्ष श्री हरी साहूजी सेमरा चांदबड़ भोपाल के यहाँ एक बैठक ली गई। इस बैठक में राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन मध्य प्रदेश के अध्यक्ष आदरणीय श्री रवि करण साहू जी के नेतृत्व में निकाली गई माँ कर्मा स्वर्ण कलश रथ यात्रा जो १९ मार्च २०२३ को जंबरी मैदान भोपाल में आएगी ।
डिंडौरी : साहु समाज को जागृत करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन मध्यप्रदेश के ५२ जिला मुख्यालय से लेकर गांव गांव तक साहू समाज को जागृत करने के उद्देश्य से जन जागृति रथ के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।
१४ मई २०२२ को लखीमपुर शहर में स्थानीय निकाय चुनाव के संबंध में एक सामाजिक बैठक की गई । और लखीमपुर शहर तथा मोहम्मदी नगर पालिका से चेयरमैन व सभासदों के चुनाव के लिए तैयारी बैठक की गई । इस बैठक में लखीमपुर शहर के २९ वार्ड के लिए टीम तैयार कराई गई। उन सभासदों के माध्यम से चेयरमैन के चुनाव के लिए श्री राजेंद्र साह साह गारमेंट लखीमपुर
प्रदेश के विभिन्न जिलों से होते हुए साहू समाज द्वारा भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथयात्रा साथ ही माँ कर्मा पालकी भी निकाली जा रही है। बुधवार को मंडला जिले के बीजाडांडी ब्लाक मुख्यालय से कालपी, जुआरी, जंगलिया, पिपरिया होते हुए निवास नगर पहुंची। जहाँ पर साहू समाज कर्मा रथयात्रा का स्वागत सत्कार किया गया। जमकर आतिशबाजी की गई,