डिंडौरी : साहु समाज को जागृत करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन मध्यप्रदेश के ५२ जिला मुख्यालय से लेकर गांव गांव तक साहू समाज को जागृत करने के उद्देश्य से जन जागृति रथ के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।
१४ मई २०२२ को लखीमपुर शहर में स्थानीय निकाय चुनाव के संबंध में एक सामाजिक बैठक की गई । और लखीमपुर शहर तथा मोहम्मदी नगर पालिका से चेयरमैन व सभासदों के चुनाव के लिए तैयारी बैठक की गई । इस बैठक में लखीमपुर शहर के २९ वार्ड के लिए टीम तैयार कराई गई। उन सभासदों के माध्यम से चेयरमैन के चुनाव के लिए श्री राजेंद्र साह साह गारमेंट लखीमपुर
प्रदेश के विभिन्न जिलों से होते हुए साहू समाज द्वारा भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथयात्रा साथ ही माँ कर्मा पालकी भी निकाली जा रही है। बुधवार को मंडला जिले के बीजाडांडी ब्लाक मुख्यालय से कालपी, जुआरी, जंगलिया, पिपरिया होते हुए निवास नगर पहुंची। जहाँ पर साहू समाज कर्मा रथयात्रा का स्वागत सत्कार किया गया। जमकर आतिशबाजी की गई,
भोपाल - भोपाल नगर निगम चुनाव से साहू समाज को भाजपा से वार्ड नंबर 15 से श्री शैलेश साहू, वार्ड नंबर 13 से श्री मनोज राठौर, वार्ड नंबर 73 से श्री राजू राठौर प्रसाद, कांग्रेस से वार्ड नंबर 39 से श्री सुरेश साहू एवं वार्ड नंबर 55 से श्रीमति सीमा गिरीश साहू को पार्षद का टिकट प्राप्त होने पर, राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन मध्यप्रदेश के मुख्य राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष
नागौर तेली घांची समाज के युवाओ ने किया रक्तदान
नागौर के राजकीय हॉस्पिटल में साई सेवा संस्थान व राजस्थान तेली पिछड़ा वैश्य महासभा नागौर के सँयुक्त तत्वधान में जिलाध्यक्ष सत्यनारायण घांची व वीरेंद्र देवड़ा के नेतृत्व में तेली घांची समाज के युवाओ ने रक्तदान में बढ़चढ़ कर भाग लिया सभी रक्तदाताओं को एक बैग भी उपचार के रूप में दिया जाएगा आयोजन में