Sant Santaji Maharaj Jagnade
बैरसिया: मां कर्मा देवी जयंती के अवसर पर साहू समाज बैरसिया द्वारा भव्य शोभा यात्रा एवं भंडारे का आयोजन किया गया। यह विशाल चल समारोह नगर के सांवलिया मंदिर से प्रारंभ होकर बाल विहार, रेंज चौराहा और नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ साहू समाज मंदिर पहुंचा, जहां मां कर्मा देवी की पूजा-अर्चना की गई।
प्रादेशिक साहू वैश्य समाज भोपाल समिति (म. प्र. साहू समाज ) संयुक्त युवक-युवती राष्ट्रीय महा परिचय सम्मेलन सहयोगी प्रायोजक साहू मित्र मण्डल / साहू राठौर विकास मंच / साहू समाज इन्दौर परिचय सम्मेलन आयोजन तिथि 23 मार्च 2025 आयोजन स्थल-गुरु अमरदास हॉल, चोईथराम हॉस्पिटल के पास, इन्दौर फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 7 मार्च 2025.
गुप्ता युवा फाउन्डेशन कलवा, ठाणे व्दारा संचालित तेली समाज सामाजिक व पारिवारीक स्नेह संम्मेलन कलवा ( ठाणे ) - दिघा - ऐरोली - दिवा. भक्त शिरोमनि माता कर्मा देवी के आशिर्वाद एवम् समाज के परस्पर सहयोग से माता कर्मा देवी की १००९ वी जयंती पर पूजा तथा महाप्रसाद, महासम्मेलन का आयोजन किया गया है। रविवार दिनांक २३ फेब्रुवारी २०२५
यह समाज अबतक मुख्यधारा से दूर : रणविजय साहूपटना - बिहार तैलिक साहू सभा 9 फरवरी को मिलर हाईस्कूल ग्राउंड में तेली हुंकार रैली का आयोजन करेगी। इसका आयोजन प्रदेश अध्यक्ष और विधायक रणविजय साहू के नेतृत्व में होगा। उन्होंने कहा कि बिहार में तेली जाति की आबादी अधिक है।
लोधीखेडा । नगर के तेली समाज संगठन द्वारा संत शिरोमणि श्री संताजी जगनाडे महाराज की जयंती हर्षोल्हास के साथ मनाई। अवसर पर तेली समाज होमदेव वंजारकर, मुरलीधर खोडनकर, मेघराज ढोबले, रवि भुजाडे, कमलाकर मानापुरे, नितीन कामडी, राजू ढोबले. मुरलीधर घाटोडे, कमलाकर मानापुरे, आकाश मानापुरे, पिल्या वाघमारे, केशव मानापूरे, राजु वंजारी सहित बडी संख्या समाज बंधु उपस्थित थे।