Sant Santaji Maharaj Jagnade
दुर्ग - जिला साहू संघ के सामाजिक सम्मेलन में रविवार को जीवनसाथी की तलाश में विवाह योग्य 1218 युवक-युवतियों ने अपना परिचय रखा । विवाह योग्य युवक युवतियों को पंजीयन के आधार पर मंच पर आमंत्रित किया गया, जहां युवक व युवतियों ने अपने पालकों के नाम के साथआपनी शिक्षा और योग्यता की जानकारी रखी । सम्मेलन में सांसद ताम्रध्वज साहू भी अतिथि के रूप में शामिल हुए ।
![]()
नीमच, मध्यप्रदेश :- दिनों सकल तेली समाज जिला नीम द्वारा माँ कर्मा बाई जयंती महोत्सव मनाया गया । बारादरी पर सभी एकत्रित हुए । दोघोडे कलश व आरती की बोली लगाई गई । भव्य ऐतिहासिक जुलूस की शुरूआत बारादरी से बैंड बाजे, ढोल, नाच गाने के साथ हुई । बारादरी से नया बाजार, घंटाघर, पुस्तक बाजार, विजय टॉकिज होते हुए अंत में टाउनहाल पर माँ कर्माबाई की विशाल आरती के साथ जुलूस का समापन हुआ ।
![]()
साव तेली समाज मे आने वाले कुछ कुलनाम, कुळनाम, सरनेम ( आडनाव ) की जानकारी.
सावतेली समाजामध्ये आढळनारी काही आडनावे, सरनेम, कुळनाम ची माहिती.
१) सातपुते २) किरमे ३) घोगडे ४) बारसागढे ५) भुरसे ६) बोदलकर ७) चापळे ८) भांडेकर ९) कुकडकर १०) कुनघाडकर ११) सोनटके १२) देवरमले १३) दुधबडे १४) दुधबावरे १५) सोमनकर १६) लटारे १७) जुआरे १८) चलाख १९) बुरांडे २०) वासेकर २१) टिकले २२) वैरागडे २३) चिलांगे २४) खोबे २५) कोहळे
बुलढाणा - स्थानिय सहकार विद्या मंदिरातील सांस्कृतिक भवनात आज 18 जानेवारी 2015 रोजी आयोजित जिल्हास्तयि तेली समाज संमेलन आणि उपवर वधू-वर व पालक परिचय मेळाव्याला उत्साही प्रतिसाद मिळाला. यावेळी उपस्थित मान्यवरांनी भरभकक्म ऐक्यातून सामाजिक - शैक्षणिक क्रांती घडविण्याचे आवाहन उपस्थित हजारो समाजबांधवांना केले.
लोहरदगा :- छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज की बैठक रविवार को तेली धर्मशाला में जिलाध्यक्ष कृष्णा प्रसाद साहू की अध्यक्षता में हुई । इसमें समाज के विकास, कुरीतियों को दूर करने, शिक्षा को महत्व देने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई । बैठक में कृष्णा प्रसाद साहू ने कहा कि आपसी सहयोग के बिन समाज नही बढ सकता है । विशेषकर युवा शक्ति को आगे आना होगा । युवा पीढी में सकारात्मक बौद्धिक विकास जरूरी है ।