प्रादेशिक साहू वैश्य समाज भोपाल समिति मध्य प्रदेश साहू समाज कार्यालय-9 बियाबानी चौराहा, वी.डी. मार्केट के सामने, उज्जैन 456006 परिचय सम्मेलन आयोजन तिथि 7 जनवरी 2024 आयोजन स्थल-डी.एम. प्लेस, करेली, नरसिंहपुर, फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 10 दिसम्बर 2023 बायोडाटा फार्म बायोडाटा फार्म हेतु निर्देश फार्म स्पष्ट शब्दों में, बिना काँट-छाँट के पूरा भरा जावे।
मध्य प्रदेश श्री तेली समाज विकास मंडळ, इंदूर आयोजित राज्यस्तरीय वर - वधू मेळावा 26 जानेवरी 2024 मेळाव्याचे ठिकाण : स्व. हल्कीबाई यादव (यादव मांगलिक भवन), आस्था सिनेमा जवळ, पाटनीपुरा, मेनरोड़, इन्दौर (म. प्र.) परिचय पुस्तिकेसाठी वर-वधूची माहिती फॉर्म पाठविण्याचा पत्ता: सांईकृपा प्रिंटिंग प्रेस नन्दानगर, चर्च के पास, इन्दौर
जमशेदपुर। मंगलवार को अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा की हुई एक बैैठक में साकची भामाशाह चौक में महापर्व छठ के शुभ अवसर पर चार दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। साकची जिला कार्यालय में बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश साहू बताया कि 16 नवंबर को भामाशाह चौक में निःशुल्क लौकी का वितरण किया जाएगा।
उदयपुर. तैलिक साहू जिला महासभा के विधि प्रकोष्ठ की बैठक शनिवार को डीएम मार्केट धोली बावड़ी स्थित जिला महासभा के कार्यालय में सम्पन्न हुई। विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विकास मंगरौरा ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि साहू समाज के लोगों को निशुल्क विधिक राय उपलब्ध करवाई जाएगी। जो भी विवाद होंगे, उन्हें आपसी स्तर पर निपटाने का प्रयास किया जाएगा।
साहू युवक युवती परिचय सम्मेलन, स्थान - पुराना कृषि उपज मंडी रायपुर रोड, धमतरी ( छत्तीसगढ़ ), आयोजक - जिला, तहसील, परिक्षेत्र एवं समस्त ग्रामीण साहू समाज जिला धमतरी, दिनांक 24.12.2023, दिन रविवार,. पंजीयन की अंतिम तिथि- 03.12.2023, रविवार संपर्क :- अध्यक्ष अवनेन्द्र साहू 9424220147, महासचिव यशवंत कुमार साहू 9406350908