बैतूल। कांतिशिवा टॉकीज में 5 अप्रैल से शानदार हिंदी धार्मिक फिल्म मेरी मां कर्मा का प्रदर्शन किया जा रहा है। मंगलवार 9 अप्रैल को साहू समाज के सदस्यों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर फिल्म का आनंद लिया। फिल्म में साहू समाज की आराध्य देवी मां कर्मा के जीवन से जुड़े पहलुओं को फिल्मांकन किया गया है।
देवली । साहू समाज ने अपनी आराध्य देवी मां कर्मा की जयंती धूमधाम पूर्वक मनाई। प्रदेश संगठन मंत्री देवली निवासी देवली के समीप मंडपिया में मां कर्मा देवी जयंती पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान अलका देवी साहू पंचोली, पुष्पा देवी (मोहिनी देवी ) प्रदेश महिला संगठन मंत्री, प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्य तालेड़ा महावीर राठौर
भीलवाड़ा - (प्रहलाद तेली) तैलिक साहू समाज जिला- प्रतापगढ़ राजस्थान द्वारा तृतीय आदर्श सामुहिक विवाह सम्मेलन एवं आदर्श तुलसी विवाह व माँ कर्मादेवी की शोभायात्रा का आयोजन चैत्र सुदी 10 गुरुवार, दिनांक 18-04-2024 कोसुखाड़िया स्टेडियम ग्राउण्ड, हाई स्कूल, नीमच नाका, प्रतापगढ़ में आयोजित किया जा रहा है।
बैरसिया - साहू समाज बैरसिया द्वारा भक्त शिरोमणी मां कर्मा देवी की जयंती शुक्रवार को हर्षोल्लास से मनाई गई। इस मौके पर सामाजिक बंधुओ ने विशाल चल समारोह निकाला । यह चल समारोह साबलिया मंदिर से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए साहू समाज मंदिर बालविहार पहुंचा। चल समारोह का नगर के हिंदू उत्सव समिति, मालवीय
राजस्थान - ब्यावर शहर में तेलियांन चौपड़ पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शीतला सप्तमी के त्यौहार के उपलक्ष में श्री साहू समाज नवयुवक मंडल द्वारा ऐतिहासिक घूमर गैर नृत्य का आयोजन किया गया जिसमें साहू समाज व सर्व समाज से लोगों ने बढ़िया सॉंग बनकर उत्साहित होकर नृत्य किया