Sant Santaji Maharaj Jagnade
मध्य प्रदेश के सतना शहर में साहू तेली समाज के होनहार युवा नेता शुभम साहू की 5 मई 2025 को महादेव वार्ड में दिनदहाड़े नृशंस हत्या ने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है। इस बर्बर और सुनियोजित अपराध के विरोध में मध्य प्रदेश के विभिन्न साहू तेली राठौर समाज संगठनों ने सकल साहू समाज के आह्वान पर एकजुट होकर सतना के कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा।
बिहार शरीफ । भारतीय तैलीक साहू राठोर महासभा नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर उमेश नंदलाल साहू के निर्देशन में दिनांक 11 मई 2025 को बिहार शरीफ में तैलिक जनकल्याण ट्रस्ट द्वारा भामाशाह जयंती के उपलक्ष में जयंती आयोजन हुआ ।
बिहारशरीफ: रविवार को बिहारशरीफ के सोहसराय में तैलिक जन कल्याण ट्रस्ट ने दानवीर भामाशाह की जन्म जयंती का भव्य समारोह आयोजित किया। इस समारोह में देश के विभिन्न हिस्सों जैसे दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश और बिहार से आए 800 से अधिक लोग शामिल हुए।
दिनांक ११ मे २०२५ रोजी संताजी ब्रिगेड तेली समाज महासभा आणि जवाहर विद्यार्थी गृह यांच्या संयुक्त विद्यमानाने आयोजित ग्रीष्मकालीन संस्कार शिबिराचा उद्घाटन सोहळा अत्यंत उत्साहात आणि थाटामाटात संपन्न झाला. या शिबिराच्या उद्घाटन कार्यक्रमाला मान्यवरांची विशेष उपस्थिती लाभली होती.
जहानाबाद. राष्ट्रीय तेली साहू समाज के तत्वावधान में शहर स्थित एक निजी मैरेज हॉल में दानवीर भामाशाह की जयंती आयोजित की गई. कार्यक्रम में लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय तेली साहू समाज के जिलाध्यक्ष दामोदर प्रसाद ने किया. मंच पर उपस्थित राष्ट्रीय तेली साहू समाज के