१३/३/१६ को केरल मे भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा ईकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे भा. ते. साहू राठौर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रेरणा स्रोत मा. श्री रामनरायन साहू जी (पूर्व राज्यसभा सदस्य) ओर वरिष्ठ समाज सेवी मा.श्री सोमा भाई मोदी जी(प्रधानमंत्री मा. श्री नरेन्द्र भाई जी के बडे भाई)विशेष रूप से उपस्थित रहे।
अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा मध्यप्रदेश द्वारा सिंहस्थ में आयोजित कार्यक्रम में दिनांक 1/5/2016 को श्री राम कथा जिसमभव्य कलश यात्रा निकाली गई. यात्रा मंगलनाथ से प्रारंभ हुई | साहू सामाज बडी भारी संख्या मै उपस्थीत था |
तेली समाजाचा १३वा सामूहिक विवाह सोहळा जवाहर विद्यार्थी गृह, नंदनवन कालोनी, नागपूर
येथे मोठ्या थाटामाटात व उत्साहात पार पडला. या कार्यक्रमाला तेली समाजाचे सर्व आजी माजी नेत्यांनी आपली उपस्थित दाखवली. या वेळी समाजाचे जेष्ठ व श्रेष्ठ नेते व माजी आमदार माननीय श्री बळवंतराव ढोबळे, नागपूरचे खासदार व मंत्री माननीय नितीनजी गडकरी , आमदार व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुळे, खासदार श्री रामदास तडस, वर्धेचे माजी खासदार सुरेश वाघमारे, समाजाचे नेते श्री बाबूराव वंजारी, श्री रमेश गिरडे, श्री हिरामणराव बावनकुळे, विवाह समितीचे अध्यक्ष रामुजी वानखेडे प्रामुख्याने उपस्थित होते
घांची जाति का उदभव क्षत्रिय जाति से हुआ है इसलिये घांची समाज को क्षत्रिय घांची समाज के नाम से भी जाना जाता है इसके पीछे एक एतिहासिक कहानी है कि पाटण के राजा जयसिंह सिद्धराज सोलंकी के नवलखा बाग में रोज रात को देवलोक से परियां पुष्प चोरी करके ले जाती थी जिस पर पंडितों ने सलाह दी की देवलोक में बैंगन का पौधा अपवित्र माना जाता है इसलिये फुलों के पास में बैंगन का पौधा लगा देने से परियां पुष्प चोरी नहीं कर सकेगी।
तैलिक वैश्य समाज सभा सामुहिक विवाह सम्मेलन आयोजी किया गया है । सभी समाज बांधव सादर आमंत्रित है । दिनांक 21 मई 2016 शनिवार, समय प्रातः 7 बजेसे । स्थान श्रमजीवी महाविद्यालय, पेट्रोल पम्प मे पीछे, वैशाली नगर, अजमेर,