कल्याणी के तैलप द्वितीय द्वारा चलाया गया चालुक्य तेली राजवंश ही तैलप/तैलव तेली राजवंश कहलाता है ।
तैलप तृतीय का पुत्र सोमेश्वर चतुर्थ (1181-1189 ई) चालुक्य वंश का अन्तिम शासक हुआ । वह पराक्रम से कल्याणी को पुन: जीतने में कामयाब रहा ।लेखों में उसे चालुक्याभरण श्रीमतत्रैलोक्यमल्ल भुजबलबीर कहा गया है । सभ्भवत: भुजबलबीर की उपाधि उसने कलचुरियो के विरुद्ध सफलता के उपलक्ष्य में ही धारण की थी । एक लेख में उसे कलचुरिकाल का उन्मूलन करन वाला (कलचूर्यकाल निर्मूलता)कहा गया है ।
माता कर्मा की जयंती के शुभ अवसर पर साहू समाज वर्धा द्वारा दिनांक २६/०३/२०१७ को कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया मुख्य अतिथि श्री रामनारायण साहू पूर्व सांसद व् उद्धघाटन श्री रामदास तड्स जी ने किया। श्री उमेशनंदलालजी साहू, श्री रामाशंकरजी साहू, श्री यस राहुलजी , श्री शुभमजी ढोले, श्री सुनीलजी साहू, श्री अतुलजी वंदिले आदि प्रमुख अतिथि थे।
महाराष्ट्र प्रांतिक तेली समाज महासभा शाखा-कारंजा जिस. वर्धा चे वतीने "भव्य तेली समाज स्नेहमिलन व जाहिर सत्कार समारोह" कार्यक्रम संपन्न झाला. कार्यक्रमाचे अध्यक्ष मा. खासदार श्री. रामदासजी तडस, उद्घाटक श्री. सुरेशजी वाघमारे, माजी खासदार, प्रमुख पाहुणे श्री. अतुल भाऊ वांदिले, अध्यक्ष, वर्धा जिल्हा महाराष्ट्र प्रांतिक तेली समाज महासभा, सौ. कल्पनाताई संजयजी मस्की,
दिनांक २६ मार्च को समिति ने जिला महामंत्री श्री रामचन्द्र साहू एवं युवा समिति के जिला महामंत्री श्री कमलेश कुमार साहू के नेतृत्व एवं जिलाध्यक्ष श्री विश्वनाथ साहू की अध्यक्षता में विधानसभा तिलोई अमेठी में विधानसभा अध्यक्ष श्री सरजूलाल साहू की अगुवाई में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन कि़या गया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डा. फूलकली साहू राष्ट्रीय प्रवक्तता समिति रही.
सर्व प्रथम सिलपरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित साहू समाज की जमीन में धर्मशाला निर्माण हेतु सुबह 9.39 बजे भूमि पूजन एवं हवन किया गया । साहू समाज रीवा के तत्वाधान में साहू समाज कार्यालय तुलसी चौरा तैलप नरेश धार सिंह, दानवीर भामाशाह, दिव्यशक्ति माँ कर्मा की झांकी सजा कर शोभा यात्रा निकाल कर दिव्यशक्ति माँ कर्मा की 1001वीं जयंती मनाई गई ।जिसमें प्रमुख रूप से