दिनांक 24/ 3/ 2017 शुक्रवार स्थान साहू समाज धर्मशाला रोड ग्यारसपुर बड़े हर्ष का विषय है कि ग्यारसपुर में प्रति वर्षानुसार भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी जयंती मनाने का कार्यक्रम रखा गया है । दिनांक 24/3/2017 दिन शुक्रवार को समझते साहू समाज बंधुओं से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारे और कार्यक्रम को सफल बनाएं ।
कार्यक्रम - नीति चित्र कृष्ण पक्ष 11 शुक्रवार दिनांक 24/3/2017 को 12:00 बजे कर्मा देवी आरती पूजन चल समारोह एवम् पूजन प्रसाद वितरण युवती पूजन किया जाएगा ।
साहू तेली समाज ने मनाई मां कर्मा जयंती
साहू समाज की कुलदेवी मां कर्मा जयंती के अवसर पर स्वामी नारायण मंदिर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए । इस दौरान सामाजिक महिलाओं ने आकर्षक पूजा की थाल सजाकर मां की आराधना की । इसके उपरांत इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में हुई और मां कर्मा के पारंपरिक गीतों की प्रस्तुति दी गई ।
माँ कर्मा देवी कि जयन्ती के पावन पर्व पर सभी समाज बन्धुवों के सहयोग से माँ कर्मा देवी के मंदिर की स्थापना व् जयन्ती मनाई व कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रह्लाद जी मोदी व अखिल भारतीय तेलीक साहू राठौर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामनारायण जी द्वारा की गयी व इनसे मिलने का सोभाग्ये प्राप्त हुवा व कार्यक्रम में दिल्ली प्रदेयषाध्यक्ष राहुल जी व प्रदेश संगठन मंत्री जगदीश जी भी सम्मिलित रहे !! इन सभी महानुभाओं का मार्ग दर्शन मिला
सकल तेली समाज के महानुभावों से निवेदन है कि समाज में बहुआयामी सोच के साथ भक्त शिरोमणि कर्मा देवी की जयंती दिनांक 24 मार्च 2017 शुकवार को हर्षोउल्लास युवा वर्ग के साथ मनाने का निर्णय लिया गया है । इस जयंती को मनाने की वजह समाज में जो बिखराव अपनी नीमच जिले में है । उसको एक करना है क्योंकि समाज का व्यक्ति समाज कि व्यक्ति को पूर्ण रुप से नहीं जानता है ।
प्रतिनिधी कोल्हापूर - महाराष्ट्र वीरशैव तेली समाज आणि शहर समितीच्यावतीने राज्यव्यापी वधू वर मेळावा झाला. अक्कमहादेवी मंडप येथे रविवारी हा पार पडला. उद्योजक चंद्रकांत वडगावकर यांच्या हस्ते मेळाव्याचे उद्घाटन झाले. अध्यक्षस्थानी सी. ए. साव्याण्णावर, युवराज तेली, दिनेश माळकर हे अध्यक्षस्थानी होते. यावेळी 300 वधू वरांची नोंदणी झाली.