अखंडित निष्कर्षण प्रक्रिया तेल प्रक्रिया : स्क्रू पद्धतीची दाबयंत्रे वापरात येऊ लागल्यापासून खंडित पद्धत मागे पडू लागली आहे. आपल्या रोजच्या व्यवहारात दाण्याचे पीठ करण्याचे स्क्रू पद्धतीचा आडवा दांडा असलेले जे यंत्र आपण वापरतो, त्याच तत्त्वावर या दाबयंत्राची रचना असते. या पद्धतीने निष्कर्षण सतत चालू ठेवता येते. मजुरी कमी पडते व कोणत्याही मेदबियांकरिता यंत्रातील भागात बदल न करता ते वापरता येते.
मुंबई तेली समाज युवा फाउंडेशन ने तिलक नगर चेंबूर में समाज के लोगों के लिए निशुल्क काम की व्यवस्था की थी । इसका लाभ समाज के सभी वर्गों ने लिया जिसमें लगभग 300 से लेकर 400 लाभार्थियों ने भाग लिया । मेडिकल काम के साथ-साथ मरीजों को मुफ्त दवाओं का वितरण भी तेली समाज युवा फाउंडेशन ने किया ।
भारतीय तैलिक तेली साहू राठौर महासभा अपने सामाजिक कार्य के लिए जानी जाती है । तेली साहू राठौर महासभा सामाजिक कार्यों के लिए हर दम तैयार रहती है । इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए
महाराष्ट्र तेली साहू समाज विगत कई सालों से महाराष्ट्र में साहू तेली समाज को अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल करने की मांग उठाता रहा है । अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए मुंबई की तेली साहू मंच भांडुप के अध्यक्ष एस पी गुप्ता के नेतृत्व में
महाराष्ट्र में बड़ी संख्या में साहू तेली समाज निवास कर रहा है बहुत सारे वर्षों से साहू तेली समाज महाराष्ट्र में अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल करने की मांग कर रहा है । इसी विषय को आगे बढ़ाते हुए मुंबई भांडुप तेली साहू मंच के अध्यक्ष श्री एस पी गुप्ता ने अन्य साहू तेली समाज के प्रतिनिधियों के साथ महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री श्री चंद्रशेखर बावनकुले को ज्ञापन सौंपा ।