गोपाष्टमी के पावन पर्व पर साह समाज के आराध्य देवी भक्तिन राजिम माता मंदिर में महाआरती की गई। तत्पश्चात खिचड़ी प्रसाद भक्तों को वितरित की गई। महाआरती पश्चात नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा राजू सोनकर का साहू समाज के पदाधिकारियों ने शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर, तहसील साहू समाज अध्यक्ष भागवत साहू, समिति के
जयपुर - राजस्थान तेली समाज के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेशाध्यक्ष एसएन साहू के नेतृत्व में राजस्थान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया को दीवाली स्नेह मिलन की शुभकामनाएं दी। मुँह मीठा कराकर व तेली के व्यापार में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए तेल घाणी बोर्ड के गठन की मांग से अवगत कराया प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया ने कहा कि मांग उचित है
भोपाल । 1 नवंबर 2022 को संतोष राज साहू जिला अध्यक्ष आईटी प्रकोष्ठ भोपाल मध्य प्रदेश, राष्ट्रीय तेली साहूमहा संगठन मध्य प्रदेशको जन्म दिवस के दिन एक खास मुलाकात हिंदी साहित्यकार एव कवि आदरणीय श्री हरीनारायण सिंह हरि जी से उनके निवास हरिद्वार जौनापुर मोहद्दीनगर समस्तीपुर बिहार में की, उन्होंने संतोष राजसाहू को अपने द्वारा रचित चक्रव्य और कर्ण नामक पस्तक
भेल - भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नारायण सिंह कुशवाह ने भेल कर्मचारी चंद्रमोहन साहू को जिला भोपाल ग्रामीण का प्रभारी नियुक्त किया है। इस पर हिन्दू संस्कृति समिति अयोध्या बायापास के सचिव नवल किशोर मीणा, सहसचिव बीके शुक्ला, संयोजक केआर चौकसे, राजेश डोंगरे ने साहू का सम्मान किया ।
टोंक - दूनी श्री चारभुजा भगवान के मंदिर में लगाया अन्नकूट का भोग साहू समाज द्वारा दीपावली स्नेह मिलन पर भगवान चारभुजा नाथ के अन्नकूट का भोग लगाया। जिसके अंदर साहू समाज के सभी समाज बंधु वहां पर उपस्थित होकर महा प्रसादी का आनंद लिया । सभी समाज बंधु कार्यक्रम की बहुत तारीफ की और ऐसे धार्मिक कार्यक्रम हमेशा होते रहने चाहिए जिससे समाज में सामूहिक एकता भाईचारा का व्यवहार बढ़ता है