साहू क्लब जौनपुर द्वारा आयोजित नूतन वर्ष अभिनन्दन एवं सांस्कृतिक संध्या का कार्यक्रम दिनांक 8 अप्रैल 2017 दिन शनिवार सायं 6 बजे स्थान साहू धर्मशाला में आयोजित किया गया, यह कार्यक्रम आप सभी क आशीर्वाद एवं प्यार से सफल हुआ I जिसके मुख्य अतिथि माननीय साहू संगम लाल गुप्ता विधायक सदर, प्रतापगढ़ राम किशोर साहू नगर पंचायत अध्यक्ष कटरा मेदनी प्रतापगढ़ तथा क्लब के अध्यक्ष,मंत्री, कोषाध्यक्ष, और
साहू (तेली) समाज जनकल्याण संस्था, दिशा-ऐरोली गुप्ता युवा फाउन्डेशन तेली समाज
रविवार दिनांक ३१ मार्च २०१९ माता कर्मा जयंती-वैश्य समाज महासम्मेलन (होली मिलन) २०१९ भक्त शिरोमनि माता कर्मा देवी के आशिर्वाद एवम् समाज के परस्पर सहयोग से माता कर्मा देवी की १००३वी जयंती पर पूजा तथा महाप्रसाद, होली महासम्मेलन का आयोजन किया गया है।
अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा द्वारा:- युवक-युवती परिचय सम्मेलन दिनांक 17 मार्च 2019 को होने जा रहा है , जिसमें भारत के समस्त प्रांतों से सामाजिक बंधु उपस्थित हो रहे हैं कार्यक्रम स्थल रामलीला मैदान विदिशा (म.प्र.) समय सुबाह 10:30 बजे से प्रारम्भ ।
साहू समाज का ३५ वा वर्ष 2019 के निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन होगा बाड़ी में संपन्न 7 मई अक्षय तृतीया को.
रायसेन जिला साहू समाज समिति रायसेन की बैठक का आयोजन बाड़ी में संपन्न हुआ जिस के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश तैलिक साहू सभा के प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद साहू. अति विशिष्ट अतिथि मध्य प्रदेश तैलिक साहू सभा विवाह प्रकोष्ठ प्रभारी शिवदयाल सिमरिया. पूर्व जिला अध्यक्ष संरक्षक रामकुमार साहू. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला साहू समाज के जिला अध्यक्ष महेश साहू सुल्तानपुर. विशेष रूप से मध्य प्रदेश तैलिक साहू समाज सचिव हितेश साहू.
बारो में तेली साहु समाज की कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई जिसमें तेघरा प्रखण्ड के साहु समाज के लिए प्रखण्ड अधीयक्ष सचिव कोषाधीयक्ष चयन किया गया और समाज की अन्य मुद्दों पर भी बिचार विमर्श किया गया जिसमें साहु समाज के जिला अध्यक्ष समेत समाज के गणमान्य व्यक्ति समलित हुए