जौनपुर साहू कल्याण समिति का 24वां शपथ ग्रहण समारोह सुतहट्टी स्थित एक प्लाजा हुआ। मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष माया टण्डन व अध्यक्षता लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता इ.डीसी गुप्ता ने की। मुख्य अतिथि माया टण्डन ने अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष नन्हकउ गुप्ता, अशोक, लालजी, महामंत्री जगदीश प्रसाद गुप्ता, कोषाध्यक्ष संतोष गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
जौनपुर साहू कल्याण समिति के तत्वावधान में रविवार की शाम हिन्दू नूतन वर्ष अभिनन्दनसमारोह का आयोजन किया गया।इसमें मुख्य अतिथिनगर पालिका अध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर शिव गोविन्द साहूनेकहाकिसमाजके लोग एकजुट होकर राजनीति में भागीदारी करें। विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष रानीगंज प्रतापगढ़ मीरा गुप्ता रहीं। साहू. क्लव संरक्षक अजय कुमार गुप्त ने समाजकेउत्थानकेलिये महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चितृकरने के लिये
जौनपुर साहू कल्याण समिति (साहू क्लब) जौनपुर के अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्त के नेतृत्व में पालिटेक्निक के प्रांगण में अस्थायी गौशाला में पशुओं के लिए एक दिन का हरा चारा की व्यवस्था किया गया । इंजी. रमेश चंद्र गुप्त ने कहा बेजुबान पशुओं की सेवा ही सच्ची सेवा है, इससे पुनीत कार्य कोई नहीं है, इसको सभी को करना चाहिए। पशु हमारे जीवन के लिए अतिमहत्वपूर्ण हैं ।
21 एप्रिल 2019 को गया जिला के टेकारी अनुमंडल में दूसरी बार साहू समाज टेकारी द्वारा भव्य राष्ट्रभक्त दानवीर भामाशाह जयंती महोत्सव मनाया गया, साथ में पूरे टेकारी में शोभायात्रा सह जोरदार जुलूस निकाला गया, जिसमें समाज की बुजुर्ग, नौजवान, महिला, बच्चे, बच्चियों ने खूब भागीदारी सुनिश्चित की, इस कार्यक्रम में मुझे भी सौल एवं बुके देकर सम्मानित किया गया
जौनपुर साहू कल्याण समिति द्वारा सोमवार को साहू धर्मशाला में 24 वां प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें समाज से जुड़े हाईस्कूल व इंटर के प्रतिभाशाली छात्रों को मेडलवस्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि पारिवारिक न्यायालय मऊ के प्रधान न्यायाधीश लालचंद्र गुप्ता ने कहा कि शिक्षा से ही जीवन में बदलाव आता है।