तेली समाज वापी गुजरात श्रावण मास हिंदुओं का अति पवित्र महा है । इस पवित्र माह में शिव की आराधना युवा जलाभिषेक तथा पूजा अर्चा बडे हर्षोल्लास से की जाती है । इसी महीने में कांवड़ियों की सेवा के लिए तेली समाज ने शिव मंदिर संजन रोड मालवा बस स्टॉप के नजदीक जल चढ़ाने एवं कांवड़ियों को फल जूस युवक पानी पिलाकर उनकी बड़ी भक्ति भाव से सेवा की ।
तेली समाजातील गरीब, होतकरु व अपंग विद्यार्थ्यांना श्री क्षेत्र रामटेक तेली समाज धर्मशाळा (अंबाला) रामटेक, नागपुरच्यावतीने शिष्यवृत्ती. तेली समाजातील गरीब, होतकरु व अपंग, विद्यार्थी, विद्यार्थिनींना श्री क्षेत्र रामटेक तेली समाज धर्मशाळा ( अंबाला ) नागपुरच्यावतीने शिष्यवृत्ती वाटप करण्यात येणार आहे . समाजातील अशा विद्यार्थी, विद्यार्थिनींनी शिष्यवृत्ती समितीचे प्रमुख रवि दशरथ उराडे,
बड़ोदरा - वडोदरा साहू तेली समाज के संगठन की विस्तार पर चर्चा और योजना के लिए 24 दिसंबर को साहू तेली संघ वडोदरा की एक अत्यावश्यक बैठक आयोजित की गई थी । इस बैठक की अध्यक्षता लंदन साहू महासचिव ने की ।
श्री नारायण साहू गुजरात की तेली साहू राठौर समाज के कर्मठ कार्यकर्ता हैं । उनकी साहू तेली राठौर समाज के प्रति निष्ठा को देखते हुए अखिल भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा के अध्यक्ष श्री राम नारायण साहू ने गुजरात प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपा है ।
गुजरात साहू तेली विकास ट्रस्ट अपने सेवाभावी कार्यों के लिए जाना जाता है । छठ पूजा का व्रत चार दिनों तक चलता है इसमें 36 घंटे तक निर्जल उपवास रखती है ताकि अपने पति और बच्चों को लंबी उम्र प्राप्त हो और उनकी सलामती बनी रहे ।