जिला साहू संघ राजनांदगांव छत्तीसगढ़ के द्वारा छत्तीसगढ़ स्तरीय साहू समाज युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन रविवार दिनांक 20 दिसंबर 2015 प्रातः 10:00 बजे साहू सदन जिला चिकित्सालय के पास राजनांदगांव छत्तीसगढ़ में किया गया है । साहू समाज से आह्वान किया है कि अपने विवाह योग्य युवक-युवतियों का पंजीकरण इस सम्मेलन में जरूर कराएं और अधिक से अधिक संख्या में इस सम्मेलन में उपस्थिति दर्ज कराएं ।
नगर साहू संघ बिलासपुर द्वारा आयोजित बिलासपुर साहू युवक युवती परिचय सम्मेलन दिनांक 20 दिसंबर 2015 को पंडित देवकीनंदन दीक्षित सभागह लाल बहादुर शास्त्री स्कूल परिसर बिलासपुर में आयोजित किया गया है । नगर साहू संघ बिलासपुर द्वारा साहू तेली समाज को यह आवाहन किया गया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं । साहू समाज की युवक-युवतियों के पंजीकरण के लिए नीचे फॉर्म दिया गया है ।
साहू समाज के 900 में से 25 रिश्ते तय :शहर जिला साहू संघ ने टिकरापारा स्थित भामाशाह साह छात्रावास में साहु समाज युवक - युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया। सम्मेलन में 685 युवती व 325 युवकों ने पंजीयन कराया। इसमें हर वर्ग के लोग शामिल हुए और अभिभावकों की सहमति के बाद करीब | 25 रिश्ते तय हुए। सम्मेलन में वैवाहिक पत्रिका परिचय पुष्प का विमोचन किया गया।
आज सर्वत्र जिस सामुहिक आदर्श विवाह की जो चर्चा हो रही है। जिसे एक क्रांतिकारी पहल के साथ-साथ विचारक्रांति I के रूप में आज देश-विदेश में लागू किया जा रहा है। उसे प्रथम बार आज से 42 वर्ष पूर्व जिन स्वप्न दृष्टाओं में साकार किया, उनमें से एक प्रमुख नाम है। स्व. नाथूराम साहू जी की। तात्कालीन सामाजिक कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में आपका स्थान तत्कालीन सामाजिक कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में आपका स्थान अग्रगण्य है इस आदर्श विवाह में नींव रखने वाले नींव के पत्थर कहें तो इसमें अतिश्योक्ति नहीं होगी।
स्व. विसाहूराम साहू जी ग्राम-देवरी (बागबाहरा) समाज के कुरहा सयानों में अग्रगण्य थे। उनके घर 02.02.39 को पुत्र रन की प्राप्ति हुई। उस समय उनकी शिक्षा-दीक्षा गांव में ही हुई वे नवमी तक की पढ़ाई पूरी किए। जैसे-जैसे वे बढ़ते गए, घर के वातावरण औ पिताजी के दिनचर्या से प्रभावित होकर उन्हीं के नक्शे कदम पर सामाजिक आयोजनों बैठक में सम्मिलित होते गए वहीं से उन्हें समाज सेवा की प्रेरणा मिली।