महाराष्ट्र राज्य स्तरिय युवा प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ी झिरिया तेली साहू समाज द्वारा व्दुतिय वर्ष समाज को संगठित करने युवाओ को समाजिक कार्य के प्रगति अग्रसर समाज कार्य करने समाजिक सद् भावना चेतना एव जागरूकता हेतु युवक ~युवती परिचय सम्मेलनका माहा आयोजन किया गया है जिसमे आप सभी युवा प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ी झिरिया तेली साहू समाज के भाईयो से सविनय निवेदन है की ईस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर समाज को मजबूत बनाये.
झिरिया तेली साहू समाज युवक युवती परिचय संम्मेलन
तहसील साहू संघ मगरलोड के तत्वाधान में तेली साहू युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन 8 जनवरी को सुबह 11:00 बजे से मधुबनधाम रांकाडीह (मगरलोड) कर्मा मंदिर में किया गया है । इस सम्मेलन में प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान नव वर्ष मिलन समाज सेवायों एवं सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारियों का सम्मान किया जाएगा । परिचय सम्मेलन के मुख्य अतिथि महासमुंद सांसद चंदूलाल साहू होगे ।
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज ज़िला मुख्यालय कोरबा में आयोजित ज़िला साहू समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन में शामिल हुए. उन्होंने समाज के युवक-युवतियों को आशीर्वाद प्रदान किया. मुख्यमंत्री ने सम्मेलन में साहू समाज द्वारा दीपका में सामाजिक भवन निर्माण हेतु 10 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान करने की घोषणा की. उन्होंने कार्यक्रम में साहू समाज के स्मारिका का विमोचन भी किया.
राजस्थान के जिला टोंक के उनियारा में आयोजित तेली साहू समाज युवक-युवती परिचय सम्मलेन में आये समस्त समाजिकजनों को संबोधित करते हुए कहा की युवा ही सबसे महत्वपूर्ण है किसी भी कार्य को करने के लिए क्यों की युवा ही समाज की रीढ़ की हड्डी है....
इस कार्यक्रम के मुख्य-अतिथि के रूप में साहू समाज के गौरव देश ले यशश्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी की पत्नी श्रीमती जसोदा बेन मोदी जी थी एवं
दिनांक 20/11/2016 - हरदीहा साहू समाज नवयुवक संघ द्वारा युवक युवती परिचय सम्मलेन का आयोजन किया गया जिसमे प्रदेश अध्यक्ष श्री महानंद साहू जी, पूर्व विधायक रायपुर ग्रामीण श्री नंदे साहू जी, सामजिक चेतना मंच के सभी सदस्यगण, महिला समिति के सभी पदाधिकारी एवं हजारो के संख्या में स्वजातीय महिला एवं पुरुष उपस्थित थे ।