बिलासपुर - रविवार को साहू समाज के युवक- युवतियों ने जिवन साथी चयन करने परिचय सम्मेलन में अपना परिचय दिया । नाम, उम्र, योग्यता, माता - पिता का नाम, गोत्र का नाम व आपने जॉब के विषय में बताते हुए देश भर से आए युवक-युवतियों ने परिचय सम्मेलन में हिस्सा लिया । रिजन भी कार्यक्रम में शामिल होकर वर-वधु का चयन करने मे अपने बच्चों का सहयोग करने पहुंचे।
महासमुंद - मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ एक गरीब पिछडा प्रदेश है । इसके बावजूद हम तरक्की की राह पर बहुत तेजी से बढे हैं । किसान, मजदूरों, युवाओं, महिलाओं और समाज के हर र्ग के सहयोग और योदगदान से हम चार गुनी रफ्तार से विकास कर रहे हैं ।
मुख्यमंत्री डॉ. सिंह यहां रविवार को साहू समाज द्वारा आयोजित युवक - युवती परिचय सम्मलेन और सामूहिक आदर्श विवाह, समारोह में बोल रहे थे ।
घानवडीतल्या बैलाची झापड जेंव्हा स्वत:ला बांधतो तेव्हां. ( भाग 2 ) मोहन देशमाने, उपाध्यक्ष ओबीसी सेवा संघ महाराष्ट्र
परवा एका व्हॉटस ऑप ग्रुपवर लग्न जमवीण्याची शंभरी गाठण्यार्या कार्यकर्त्यानं सांगीतले आता एकच टारगेट वधुवर मेळाव्याचा व्यवसाय बंद करणार. झाले ही बातमी वधुवर मेळाव्याच्या पंढरीत पोहचली. ती बातमी पोहचताच हातावर घडी तोंडवर बोट दरबारात उभ्या असणार्या दूताने फर्मान आईकला कोणरे हा भामटा त्याला दरबारात हाजर करा. नेहमी प्रमाणे दुताने बाहेर येऊन एक डरकाळी फोडली ती डरकाळी मोबाईल मधुन महाराष्ट्रात फिरली. तेंव्हा समाजच नव्हे तर उभा सह्याद्री हादरला कारण आसे दुत हे दरबारात हात बांधुन तोंडवर बोट ठेवून असतात.
बिलासपुर - वर्तमान समय में जीवनसाथी का चुनाव बहुत ही कठिन कार्य है । योग्य युवक - युवती का चयन करने के लिए परिचय सम्मेलन बहुत अच्छा माध्यम है । इससे समाज के अंदर ही योग्य वर - वधु का चयन किया जा सकता है । साथ ही साथ समय भी बचता है । साहू समाज ने युक - युवतियो के लिए परिचय समम्मेलन करते हुए बेहतर कार्य किया है । ऐसे आयोजन हमेशा होते रहना चाहिए ।
दुर्ग - जिला साहू संघ के सामाजिक सम्मेलन में रविवार को जीवनसाथी की तलाश में विवाह योग्य 1218 युवक-युवतियों ने अपना परिचय रखा । विवाह योग्य युवक युवतियों को पंजीयन के आधार पर मंच पर आमंत्रित किया गया, जहां युवक व युवतियों ने अपने पालकों के नाम के साथआपनी शिक्षा और योग्यता की जानकारी रखी । सम्मेलन में सांसद ताम्रध्वज साहू भी अतिथि के रूप में शामिल हुए ।