गेल्या अनेक वर्षापासुन प्रलंबित असलेली मागणी आज अखेर मान्य दिनांक 13 सप्टेंबर 2019 रोजी महाराष्ट्र राज्याचे जलसंपदामंत्री व वैद्यकीय शिक्षण मंत्री नामदार गिरीश महाजन यांच्या शुभहस्ते संत जगनाडे महाराज तेली समाज सामाजिक सभागृहाचे भूमिपूजन सोहळा हिवरखेडा रोड गोपाल नगर जामनेर येथे पार पडला या कार्यक्रमाचे उपस्थित विशेष विनंती अतिथी म्हणून जामनेर लोकनियुक्त नगराध्यक्ष सौ साधनाताई महाजन
शिर्डी/ महाराष्ट्र (अशोक साहू , प्रदेश अध्यक्ष, तेलंगाना ) :- राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन का राष्ट्रीय अधिवेशन एवं वार्षिक समारोह महाराष्ट्र की पावन भूमि शिर्डी में सम्पन्न हुआ। भारतीय संस्कृति परम्परा अनुसार अधिवेशन में पधारे सभी समाजचिंतक बंधुओं, बहनों का मातृशक्तीयों व बहनों ने हल्दी, कुमकुम व अक्षत का तिलक लगा कर स्वागत किया।
राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन दिल्ली के नेतृत्व में राष्ट्रीय अधिवेशन एवं वार्षिक समारोह का आयोजन शिर्डी महाराष्ट्र में किया गया। जिसमें पलिया नगर पालिका के पूर्व सभासद सीता राम राठौर को तेली साह समाज को संगठित करने एवं समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
साहू कल्याण समिति यमुनापार नैनी की एक आवश्यक बैठक पंच मुखी मंदिर बैद्यनाथ कम्पनी के सामने समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ । बैठक मे समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू ने बताया कि परम् श्रदेय राष्ट्र पिता महात्मा गांधी 150वी जन्म दिन
अम्बाला छावनी, 15 सितम्बर: साहू विकास सेवा समिति की बैठक साहब शरण राष्ट्रीय कार्यकारिणी अधिकारी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर चल रही साहू समाज जनगणना पर चर्चा की गई।