रांची तेली समाज झारखंड प्रदेश की कोर कमेटी की बैठक रविवार को होटल लैंडमार्क में प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार साहू की अध्यक्षता में हुई. मौके पर युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने कहा कि झारखंड में तेली समाज की आबादी 15 प्रतिशत के आसपास है. लेकिन इसके बाद भी ।
बूंदी, 22 जुलाई । झरबालापुरा स्थित झर महादेव पर अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा युवा संगठन एवं तहसील कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष युवराज राठौर ने की। मुख्य अतिथि महिला प्रदेश अध्यक्ष मधुबाला, विशिष्ट अतिथि प्रदेश संगठन मंत्री सौभाग बिहारी गुलानिया, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष केसरीलाल राठौर, प्रदेश कोषाध्यक्ष रामस्वरूप, आमंत्रित सदस्य रामकरण, कमलेश राठौर, निहालचंद सालीवाल, गणेशलाल, रमेश राठौर, प्रकाशचंद, सत्यनारायण राठौर, दीपक राठौर रहे।
राजनीति में दिखावा आज आम बात हो गई है । राजनीति दिमाग से नहीं होना चाहिए बल्कि साफ दिल के साथ करनी चाहिए । इस विचार के साथ श्री रामबिलास साहू सेवा के कार्य में लगातार सक्रिय है । उन्होंने हमेशा यही प्रयास किया है कि स्वच्छ राजनीति के माध्यम से समाज व क्षेत्र का सकारात्मक विकास हो सके । श्री साहू ने चर्चा में बताया कि दादाजी स्व. इन्द्रमन साहू जी की प्रेरणा से बचपन में वह जन सेवा के कार्य के प्रति आकर्षित होते रहे ।
लाालपुर (बागबाहरा) निवासी 84 वर्षीय ला जैतराम साव मुनगसेर सामूहिक आदर्श विवाह के प्रमुख कार्यकर्ता थे। वे उस कार्यक्रम की तैयारी और भव्य आयोजन को याद कर आज भी रोमांचित हो उठते है। श्री साव बताते हैं कि अकाल की स्थिति थी, किसान मजदूर परिवार के समक्ष भूखमरी की नौबत आन पड़ी थी। तब समाज प्रमुखों ने भीखापाली में सम्मेलन आयोजित कर विचारविमर्श किया कि जिन युवक-युवतियों के विवाह को इस साल टाला नहीं जा सकता है,
दिनांक 24-7-2019 बुधवार को राज. प्रान्तीय तैलिक साहू महासभा की विशेष बैठक अंराई, जिला अजमेर (राज.) मे सम्पन्न हुई। इस बैठक में महासभा को प्रदेश मे सकारात्मक गतिविधियो को गति एवं कार्यक्षेत्र को सुचारु रुप से बढावा देने हेतु श्री सोहनलाल जी साहु आसींद जिला भीलवाड़ा को प्रान्तीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं श्री ओमप्रकाशजी साहु फुलेरा जिला जयपुर को प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं श्री नवरतनमलजी साहु किशनगढ़ जिला