Sant Santaji Maharaj Jagnade
साहू युवक युवती परिचय सम्मेलन, स्थान - पुराना कृषि उपज मंडी रायपुर रोड, धमतरी ( छत्तीसगढ़ ), आयोजक - जिला, तहसील, परिक्षेत्र एवं समस्त ग्रामीण साहू समाज जिला धमतरी, दिनांक 24.12.2023, दिन रविवार,. पंजीयन की अंतिम तिथि- 03.12.2023, रविवार संपर्क :- अध्यक्ष अवनेन्द्र साहू 9424220147, महासचिव यशवंत कुमार साहू 9406350908
छपारा -जिला काँग्रेस कमेटी सिवनी इंदिरा भवन में जिला काँग्रेस तैलिक साहू राठौर समाज समन्वय प्रकोष्ट सिवनी की आगामी विधानसभा चुनाव में जिले की चारों विधानसभा चुनाव काँग्रेस की विजय श्री सुनिश्चित करने के उद्देश्य से माँ कर्मा जी एवँ राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीपप्रज्वलित कर अति आवश्यक संगठनात्मनक बैठक
राजस्थान, चित्तौड़गढ़: - राजस्थान चित्तौड़गढ़ में प्रान्तीय तैलिक साहू महासभा ने अपने प्रांतीय अध्यक्ष देवी लाल साहू का स्वागत किया। इस अवसर पर चित्तौड़गढ़ जिला अध्यक्ष अजय बनवार ने उनका भव्य स्वागत किया, जो पहले बार अल्प प्रवास पर प्रांतीय कैबिनेट के साथ चित्तौड़गढ़ पहुंचे। समारोह के दौरान उन्हें शिवालिक विहार स्थित बंगले में अच्छे तरीके से स्वागत किया गया।
बस्सी कस्बे में शनिवार को तेली समाज द्वारा दौसा व कोटा जिले के नवनियुक्त पदाधिकारियों का बस्सी में माला पहनाकर स्वागत किया गया। समाज के राजु तेली ने बताया कि दौसा नवनियुक्त अध्यक्ष एसएन साहु, महामंत्री सत्यनारायण साहु, प्रदेशमंत्री पारस मोंटी, संगठन मंत्री रूद्र प्रताप साहू, सचिव गोविन्द साहु शनिवार को बस्सी पहुंचे, जहां समाज द्वारा आतिशबाजी कर माला पहनाकर स्वागत किया
जिलाध्यक्ष मनोनयन हेतू रायसुमारी और भागीदारी को लेकर चर्चाएं हुई आज दिनांक 22/07/2023 को राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन की बैठक मानिकचंद प्रसाद गुप्ता के आवास पर कार्यवाहक जिलाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता की अध्यक्षता और संगठन के संरक्षक मानिकचंद प्रसाद गुप्ता के संचालन में सम्पन्न हुई ज्ञात हो कि राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन झारखण्ड की प्रदेश कार्यसमिति बैठक