Sant Santaji Maharaj Jagnade बिहार प्रदेश तैलिक साहू सभा के अभिनंदन समारोह का आयोजन
प्रदेश अध्यक्ष रणविजय साहू ने बिहार प्रदेश तैलिक साहू सभा के अभिनंदन समारोह में कहा कि पूरे प्रदेश में हमारी जाति की आबादी 7% है, हम दानवीर भामाशाह के वजह है, हमारे खून में सेवा भाव है, परन्तु राजनैतिक साजिश के तहत इस जात को मुख्य धारा से अलग रखने का काम किया गया है।
दानवीर भामाशाह के वंशज साहू बंधुओं का अपना एक गौरवशाली इतिहास है। कठोर परिश्रम से धन अर्जित करना और इस धन का मितव्ययता के साथ सदुपयोग करना इस समाज की खास पहचान है। इतिहास साक्षी है,जब-जब राष्ट्र मान और आत्मसम्मान को लेकर कोई विषम परिस्थिति निर्मित हुई है तब-तब साहू समाज ने अग्रणी भूमिका निभाकर सर्वसमाज कल्याण का रास्ता दिखाया है।
- डॉ० सोमनाथ साहू, रायपुर (छत्तीसगढ़)
सबसे पहले हम ईश्वर को धन्यवाद देते हैं कि इन्होंने हमें अच्छे स्वास्थ्य एवं समाज के हित के लिये चिंतन और अवसर प्रदान किया। अपने समाज एवं संगठन का इतिहास रखने से अपनी पहचान बनी रहती है। समाज के लोगों के शैक्षणिक, सामाजिक, आर्थिक तथा राजनीतिक जागरण पर विचार कर समाज
आर. पी. साहू. दिल्ली प्रदेशअध्यक्ष राष्ट्रीय तैलिक साहू राठौर चेतना महासंघ
आज साहू राठौर समाज के सम्मुख सर्वांगीण विकास की कठोरतम चुनौती है। जैसा कि जग जाहिर है कि सभी विकास के तालों की एक कुंजी है और वह है राजनैतिक विकास एवं सामाजिक प्रतिष्ठा। राजनैतिक विकास के बारे में सभी पूर्णतयः जानते हैं, अतः इस पर बात बाद में करेंगे पहले सामाजिक प्रतिष्ठा की बात करते हैं। सामाजिक प्रतिष्ठा से यहाँ व्यक्तिगत रूप से समाज में प्रतिष्ठा का आशय नहीं है।
सुनील गुमान साहु, राष्ट्रीय मुख्य महासचिव युवा अमरावती महाराष्ट्र)
मनुष्य इस संसार में अकेले आता है और अकेले ही जाता है, रह जाती हैं उसके पीछे उसकी यादें व परिवार के सदस्य, परिवार के लिये किये गये अच्छे-बुरे काम, उसकी धन, दौलत, दुकान, मकान और समाज के गरीब व पिछड़े व्यक्ति तक यदि उसने अपने जीवन का, अपने टेलेन्ट का, अपनी कमाई का, अपने समय का दान दिया हो तो सच्चे अर्थों में वही मनुष्य लोगों के दिलों में सदैव जिन्दा रहेगा।