Sant Santaji Maharaj Jagnade
आर. पी. साहू. दिल्ली प्रदेशअध्यक्ष राष्ट्रीय तैलिक साहू राठौर चेतना महासंघ
आज साहू राठौर समाज के सम्मुख सर्वांगीण विकास की कठोरतम चुनौती है। जैसा कि जग जाहिर है कि सभी विकास के तालों की एक कुंजी है और वह है राजनैतिक विकास एवं सामाजिक प्रतिष्ठा। राजनैतिक विकास के बारे में सभी पूर्णतयः जानते हैं, अतः इस पर बात बाद में करेंगे पहले सामाजिक प्रतिष्ठा की बात करते हैं। सामाजिक प्रतिष्ठा से यहाँ व्यक्तिगत रूप से समाज में प्रतिष्ठा का आशय नहीं है।
सुनील गुमान साहु, राष्ट्रीय मुख्य महासचिव युवा अमरावती महाराष्ट्र)
मनुष्य इस संसार में अकेले आता है और अकेले ही जाता है, रह जाती हैं उसके पीछे उसकी यादें व परिवार के सदस्य, परिवार के लिये किये गये अच्छे-बुरे काम, उसकी धन, दौलत, दुकान, मकान और समाज के गरीब व पिछड़े व्यक्ति तक यदि उसने अपने जीवन का, अपने टेलेन्ट का, अपनी कमाई का, अपने समय का दान दिया हो तो सच्चे अर्थों में वही मनुष्य लोगों के दिलों में सदैव जिन्दा रहेगा।
- बलराम प्रसाद, पटना सिटी, पटना राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष राष्ट्रीय तैलिक सातू राठीर चेतना महासंघ
किसी भी जाति के उत्थान के लिये एवं उसके सामजिक विकास के लिये मुख्यतः आर्थिक, शैक्षणिक एवं राजनीतिक पहचान आवश्यक है अतएव हमें अपने सामाजिक परिवेश में उपरोक्त तीनों बिन्दुओं पर गम्भीरतापूर्वक विचार करन�
ग्राम पोड़ अभनपुर में पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि कि तौर पर डॉक्टर ममता साहू, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा थी । कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हुए । कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसील साह�
राजनीति मोदी को साहू समाज अपना अंग नहीं मानता -संघकी चेतावनी, समाजको बांटने हथकंडे न अपनाएं
रायपुर साहू समाज को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान पर समाज का आक्रोश जमकर फूटा. प्रदेश साहू संघ ने मोदी को अवसरवादी और जातिगत राजनीति करने के आरोप लगाते हुए दो टूक कहा किसमाज उन्हें अपना अंगनहीं मानता.