रायपुर 31 अगस्त को कर्माधाम कर्मामंदिर प्रांगण कृष्णानगर रायपुर में विश्व तेली दिवस का आयोजन रखा गया था जिसके आयोजक नारायण लाल साहू कार्यवाहक अध्यक्ष रायपुर शहर, अतिथिगण प्रो. घनाराम साहू, ई नारायण साहू, पं घनश्याम साहू, वरिष्ठ समाजसेवी रामलाल गुप्ता, ई टी आर साहू के अतिरिक्त सामाजिक वरिष्ठों में संतराम समाज रत्न, अश्वनी साहू महासचिव, केशव साहू उपाध्यक्ष, पी के साहू, सुंदरलाल साहू,
औरंगाबाद बिहार । सदर प्रखंड स्थित ग्राम जम्होर में अखिल भारतीय तेली महासभा बिहार प्रदेश के आह्वान पर जिला शाखा औरंगाबाद के तत्वाधान में अंतरराष्टीय तेली दिवस धुमधाम से मनाई गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश मीडिया प्रभारी सुरेश विद्यार्थी ने किया ।
मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
रायला अखिल भारतीय तेली महासभा भीलवाड़ा के ग्रामीण युवा जिलाध्यक्ष शोभा लाल तेली के नेतृत्व में तहसील अध्यक्ष किशन लाल तेली व तेली समाज कमेटी अध्यक्ष रायला प्रभु लाल तेली वे अ. भा. तेली महासभा तहसील कार्यकारिणी के युवा साथी के अनुमोदन पर रायला तेली समाज के सभी युवा साथी वह बड़े बुजुर्गों मैना को न्याय दिलाने की अखिल भारतीय तेली महासभा भीलवाड़ा की गुहार लगाई ।
सतयुग की बात है, भगवान शंकर माता उमा सहित कैलाश पर्वत में निवास करते थे। माता उमा की सखियां उनका उपहास उड़ाया करती थीं कि इतने बड़े देव की पत्नी और रहने के लिए घर नहीं है, जो तुम्हारी निजता के लिए अति आवश्यक है। माता उमा ने अपनी सखियों से हुई सारी बातों को शंकर जी को बताया तो शंकर जी ने विशाल महल बनवा दिया ।
Dhanbad - A one-day dharna was held today under the aegis of Rashtriya Teli Sahu Mahasangathan The program was presided over by Dhanbad Rural District President Ashok Saw and District Vice President Kuldeep Sahu. Guest Mayor candidate Kumar Ankesh Raj alias Pappu Saw said that these days ruthless killings are taking place a