झाँसी : राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन दिल्ली की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक महाराष्ट्र के डोम्बिवली में हुयी, जिसमें देशभर के विभिन्न प्रदेशों से आये राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यसमिति पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उपस्थिति में झाँसी के राजेश साहू को समाजसेवा के लिये सम्मानित किया गया।
झाँसी : राजेश साहू क्लब के सदस्यों का दल गंगा दशहरा पूजन करने हरिद्वार रवाना हुआ। तीर्थयात्रियों की बस को महिला थाना प्रभारी नीलेश कुमारी एवं सुनीता शर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। दल में राजेश साहू, रेणु तिवारी, ममता साहू, रीना साहू, ज्योति साहू, नीलम साहू, सपना, राजकुमारी, अर्चना त्रिपाठी, जूही, मधु, सुधा, प्रीति, रीना, अनुराधा, रितिका, मीना वर्मा, अर्चना, भारती साहू आदि शामिल हैं।
जैसा कि विदित है कि साहू चौपाल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री साहब शरण साहू जी इस समय साहू चौपाल के पदाधिकारियों का उत्साह वर्धन और मार्गदर्शन हेतु उत्तर भारत की यात्रा पर है। और इसी क्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने दिनांक 13 जुलाई 22 को पंजाब के पदाधिकारियों के साथ लुधियाना में बैठक की।
साहू चौपाल चंडीगढ़ की बैठक दिनांक 12 जुलाई 22 की साहू चौपाल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री साहब शरण साहू की अध्यक्षता व साहू चौपाल चंडीगढ़ के सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में चंडीगढ़ के होटल लोटस में संपन्न हुई । सभा को संबोधित करते साहू चौपाल के राष्ट्रीय सदस्य श्री बसंत लाल साहू जी ने साहू चौपाल की नियमित रूप से मासिक बैठक किए जाने पर जोर दिया।
साहू चौपाल चंदौली की बैठक दिनांक 07 जुलाई 22 की साहू चौपाल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री साहब शरण साहू की अध्यक्षता में साहू चौपाल उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष श्री रमेश प्रसाद साहू जी के आवास (चकिया, चंदौली) परसम्पन्न हुई है ।