सम्पूर्ण भारत में करोड़ों तेली, मोढ़, मोदी, घांची, गुप्ता, राठौर, गाण्डला, वनियार, चेट्टी, साहू समाज के विकास एवं उत्थान के लिए शतत प्रयास करने वाला सशक्त संगठन राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठने दिल्ली का राष्ट्रीय अधिवेशन एवं वार्षिक समारोह महाराष्ट्र की पावन भूमि साई बाबा की नगरी, साईं पालखी निवारा, नगर मनमाड़ रोड, नीमगांव निघोज, शिर्डी महाराष्ट्र में दिनांक ८ सितंबर २०१९ दिन रविवार को आयोजित किया गया है।
रायपुर- छत्तीसगढ़ लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा साहू तेली समाज द्वारा तेलीबांधा तालाब में निर्मित तेलीबांधा तालाब एल.ई.डी. प्रतीक चिन्ह का लोकार्पण किया गया । राजधानी रायपुर की पास साहू तेली समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में साहू तेली समाज की आराध्य देवता मां कर्मा देवी की जयंती के अवसर पर अवकाश घोषित करने के उपलक्ष में उनका आभार प्रदर्शन तथा अभिनंदन किया गया ।
राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन भारत देश के साहू तेली समाज के जन-जन तक पहुंचने के लिए अपना संगठनात्मक विस्तार करती आ रही हैं । इसी को विस्तारित करते हुए गुजरात में भी राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन अपना संगठनात्मक विस्तार कर रही हैं उसी विस्तार को आगे बढ़ाने के लिए गुजरात प्रांत के साहू तेली समाज के कर्मठ जुझारू, कुशल, नेतृत्व करता समाज के प्रति समर्पित व्यक्तित्व श्रीमान दशरथ तेजा मोदी जी को राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन प्रदेश उपाध्यक्ष गुजरात प्रदेश के प्रथम कार्यकाल के लिए पद पर मनोनीत किया गया है ।
भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा उ. प्र. प्रतापगढ़ के तत्वावधान मे विशाल साहू सम्मेलन तथा प्रतिभा सम्मान समारोह आगामी 1 सितम्बर 19 को 10 बजे प्रातः से स्थान तुलसी सदन हादीहाल प्रतापगढ़ मे आयोजित किया गया.है। जिसमे उदघाटक मा. लखनलाल साहू पूर्व सांसद विलासपुर मुख्य अतिथि मा. संगम लाल गुप्ता सांसद सदर प्रतापगढ़ प्रदेश अध्यक्ष भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा उ.प्र.अति विशिष्ट अतिथि मा. रामनरायन साहू पूर्व सांसद राष्ट्रीय अध्यक्ष होगे।
तेली साहू समाज देश की सभी प्रदेशों में बहुत भारी संख्या में मौजूद है इसी बात को ध्यान में रखते हुए सभी प्रदेशों को योग्य योग्य प्रतिनिधित्व साहू राष्ट्रीय तेली साहू युवा संगठन में मिली इसका विचार हमेशा ही राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन करता आ रहा है । इसी के अनुसार भारत के दक्षिण भारत को भी संगठन में योग्य प्रतिनिधित्व मिले इसलिए दक्षिण भारत के तेली साहू समाज बंधुओं को राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन में योग्य प्रतिनिधि दिया जा रहा है ।