19 मार्च 2023, रविवार शोभायात्रा - बड़े गणपति से चिमनबाग तक (प्रात: 8 बजे से प्रारम्भ ) दोपहर 12 बजे महाआरती तत्पश्चात् महाप्रसादी समस्त स्वजातीय बंधुगण एवं मातृशक्ति, इस वर्ष हमारी आराध्य माँ कर्मा देवी की जयंती पर “इन्दौर साहू समाज संयुक्त रूप से संगठित होकर" भव्य आयोजन 19 मार्च 2023 रविवार को करने जा रहा है।
भीलवाड़ा / हरणी - अखिल भारतीय तेली महासभा द्वारा, रविवार को हरणी महादेव पहाड़ी पर स्थित चामुंडा माता मंदिर प्रांगण में मां कर्मा बाई जयंती एवं होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन सम्पन्न हुआ। स्नेह मिलन समारोह में जिले सहित प्रदेश के अन्य जिलो से भी पदाधिकारीयों ने भाग लिया । इस मोके पर समारोह में भाग लेने पहूंचे सैकड़ो समाजजनो व महासभा के पदाधिकारियों ने
जय कर्मा मइया, कि जय कर्मा मइया ।
निज जन की भव सागर से माँ, पार करो नइया || जय कर्मा ||
जब जब भीर पड़ी स्वजनों पर, तुम दौड़ी आई ।
विपदा हारी तैलकारों की, तुमने ही माई ।। जय कर्मा ||
भोपाल - प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जिला साहू समाज भोपाल द्वारा अखिल भारतीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आमंत्रण पत्र सौंपा। आलोक शर्मा (पूर्व महापौर भोपाल) के नेतृत्व में दिया गया। इस अवसर पर महासचिव सुरेंद्र साहू सराय, अति महासचिव राजकुमार साहू, टीटी नगर इकाई अध्यक्ष जीवन लाल साहू, चंद्रमोहन साहू भेल इकाई अध्यक्ष
इसलामपुर । इसलामपुर नगर में व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय साहू की अध्यक्षता में तैलीक साह समाज की एक बैठक रविवार को आयोजित की गई। इस बैठक में नगर के साथ - साथ ग्रामीण क्षेत्रों से काफी संख्या में साहू समाज के लोग ने भाग लिया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में आए बिहार प्रदेश तैलिक साहू समाज के अध्यक्ष सह मोरवा के विधायक रणविजय साहू ने भाग लिया ।