Sant Santaji Maharaj Jagnade
साहू एकता मंच द्वारा आयोजित सर्वसमाज बारहवाँ नि:शुल्क सामूहिक विवाह समारोह, दिनांक 30 नवम्बर 2022, दिन बुधवार स्थान. के. पी. ग्राउन्ड, निकट मेडिकल चौराहा, प्रयागराजा प्रधान कार्यालयः 13/2/1के, हरवारा, धूमनगंज, (पी.ए.सी.गेट के सामने) इलाहाबाद सम्पर्क
बूंदी - मजरा पीपल्या में राठौर तेली गुलानिया कुलदेवी मंदिर परिसर में जनसेवा समिति का शपथ ग्रहण समारोह मनाया । इसमें राज्य के अलावा बाहर से भी समाजबंधु सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक चंद्रकांता मेघवाल थी । अध्यक्षता गोठड़ा सरपंच राखी झंवर ने की । समिति के अध्यक्ष सोभागबिहारी राठौर व संयोजक सचिव भंवरलाल राठौर ने नई समिति को माल्यार्पण व शपथ दिलाई ।
उदयपुरा. पिछले दिनों ग्वालियर में साहू समाज सम्मान विभूषण समारोह 2022 का आयोजन ग्रेटर साहू समाज ग्वालियर की तरफ से स्वर्गीय हर नारायण साहू एवं स्वर्गीय लीला देवी साहू की स्मृति में किया गया था। इसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर थे और अध्यक्षता प्रतापगढ़ सांसद संगम लाल गुप्ता ने की थी। विशेष अतिथि राज्य मंत्री भरत सिंह कुशवाह,
बून्दी जिले के गोठड़ा क्षेत्र के मजरा पीपल्या में स्थित राठौर तेली गुलानिया कुलदेवी मंदिर परिसर में नवीनगठित राठौर तेली गुलानिया कुलदेवी जनसेवा समिति का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। जिसमें कोटा, बून्दी , बारां, झालावाड, अजमेर, भीलवाडा, टोंक, पाली, उदयपुर, चित्तोडगढ,जयपुर, अलवर और गुजरात, मध्यप्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश में निवासरत गुलानिया गौत्रबंधु सम्मिलित हुए ।
गाँधी जयंती प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजकः साहू वैश्य महासभा भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा जनपद - रायबरेली दिनांक-2 अक्टूबर 2022 दिन रविवार प्रातः 11 बजे से कार्यक्रम स्थल - होटल गणेश, मलिकमऊ रोड, प्रभु टाउन, रायबरेली जिला कोषाध्यक्ष गया प्रसाद साहू मो -8977827022 नगर अध्यक्ष सुरेश साहू मो - 9415155333 महिला जिला अध्यक्षा श्रीमती गिरीश साहू मो -9532263234