Sant Santaji Maharaj Jagnade साहू (तेलियान) समाज चौरासी का चौथा विशाल सामुहिक विवाह सम्मेलन साहू (तेलियान) सामुहिक विवाह सम्मेलन समिति नई का नाथ धाम बाँसयो, शिव मन्दिर के सामने, गुर्जरों की धर्मशाला पर वर-वधु का विवाह गुरुवार, 2 अप्रैल,2020 (रामनवमी) वैवाहिक कार्यक्रम बुधवार, 1 अप्रैल, 2020उद्घाटन, झण्डारोहण प्रातः 7.00 बजे, गणेश पूजन प्रातः 7.15 बजेविदाई समारोह:-आयोजन सम्पन्न होने पर गुरुवार, 2 अप्रैल, 2020 (रामनवमी)
श्री तेलियान साहू समाज वैवाहिक समिती, ब्यावर द्वारा आयोजित (हनुमानजयन्ती चैत्र सुदी पूनम) पर आदर्श सप्तम् सामूहिक विवाह सम्मेलन स्थान : साहू वाटिका, बिजयनगर रोड़ ब्यावर, कार्यालयः साहू वाटिका, बिजयनगर रोड़, ब्यावर दिनांक:08 अप्रैल 2020, बुधवार, (चैत्र सुदीपूर्णिमा) समाज बंधुओ, सप्तम् सामूहिक सम्मेलन के उपलक्ष में आपको जानकर अति प्रसन्नता होगी कि श्री विनायक जी महाराज की अनुकम्पा से श्री तेलियान साहू समाज वैवाहिक समिति, ब्यावर द्वारा एक आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन
गुप्ता युवा फाउन्डेशन कलवा तेली समाज दिवा द्वारा संचालित रविवार दिनांक १६ फरवरी २०२० माता कर्मा जयंती- तेली समाज महासम्मेलन २०२० भक्त शिरोमनि माता कर्मा देवी के आशिर्वाद एवम् समाज के परस्पर सहयोग से माता कर्मा देवी की १००४ वी जयंती पर पूजा तथा महाप्रसाद और तेली महासम्मेलन का आयोजन किया गया है ।
समाज ने संख्या के आधार पर 17 सीटों पर दलों से मांगे टिकट
तेली समाज के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने कहा कि झारखंड में तेली समाज की आबादी लगभग 15 प्रतिशत है। इसके बावजूद तेली समाज का राजनीतिक भविष्य अंधकारमय है। राज्य में तेली समाज किसी भी विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक उथल-पुथल करने में सक्षम है। अगर तेली समाज को एसटी का दर्जा नहीं दिया गया, तो झारखंड में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में लगभग 15 से 20 सीटों पर अपना स्वतंत्र प्रत्याशी खड़ा करेगा।
अंबेडकरनगर। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित हुए राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह में जिले के होनहारों ने मान बढ़ाया। कार्यक्रम में पद्मश्री अरुणिमा सिन्हा को केंद्रीय खेलमंत्री किरन रिजिजू ने सम्मानित किया, जबकि सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण गुप्त को प्रदेश के खेलमंत्री के हाथों सम्मानित हुए। इससे पहले आयोजन में तब विवाद की स्थिति बन गई थी, जब बकौल पद्मश्री अरुणिमा उनके नाम से पुरस्कार किसी और ने ग्रहण कर लिया। बाद में केंद्रीय खेल मंत्री ने उन्हें सम्मानित किया।