Sant Santaji Maharaj Jagnade
अंबेडकरनगर। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित हुए राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह में जिले के होनहारों ने मान बढ़ाया। कार्यक्रम में पद्मश्री अरुणिमा सिन्हा को केंद्रीय खेलमंत्री किरन रिजिजू ने सम्मानित किया, जबकि सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण गुप्त को प्रदेश के खेलमंत्री के हाथों सम्मानित हुए। इससे पहले आयोजन में तब विवाद की स्थिति बन गई थी, जब बकौल पद्मश्री अरुणिमा उनके नाम से पुरस्कार किसी और ने ग्रहण कर लिया। बाद में केंद्रीय खेल मंत्री ने उन्हें सम्मानित किया।
राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन दिल्ली जिला - होशंगाबाद द्वारा भव्य अखिल भारतीय युवक युवती परिचय सम्मेलन सावरिया ढ़ाड़ी ( गार्डन ) हरदा रोड़ होशंगाबाद ( मध्य प्रदेश ) में आज दिनांक 12 जनवरी 2020 रविवार को आयोजित हुआ कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुरारी लाल गुप्ता जी , ( मुंबई ) श्री राम ललित गुप्ता जी राष्टीय महामंत्री प्रभारी मध्य प्रदेश ,( बापी गुजरात ), श्री किशोर कुमार साहू राष्टीय कार्यवाहक अध्यक्ष , ( भोपाल ) , श्री रमेश के साहू पूर्व अध्यक्ष ( इटारसी ) मध्य प्रदेश तैलिक साहू सभा भोपाल , श्री भागीरथ साहू तामिया (छिंदवाड़ा ) ,
पलिया कला खीरी पलिया तेली जागरण मंच के नेतृत्व में तेली समाज के प्रतिनिधि मंडल बाघ के हमले में मारे गए लाल बिहारी राठौर के परिवार से मिलने उनके घर पलिया विधान सभा के ग्राम बुधेली नानकार पहुंचा और उनके परिवार से मिले उनकी आर्थिक स्थित दयनीय होने के कारण मृतक लाल बिहारी की पत्नी लीलादेवी को 15,000 पंद्रह हजार रूपये की मदद की इस
शामिल हुई विधायक,कहा-सादगी सरलता सहजता ही समाज की असली पहचान
भगवान श्री कृष्ण की भक्ति में लीन रहने वाली और साहू तेली समाज की रक्षा के लिए हमेशा प्रभु से कामना करने वाली समाज की आराध्य देवी माता कर्मा की जयंती के इस पावन पवित्र अवसर पर आप सबके बीच मैं खुद को पाकर बहुत ही गौरव का अनुभव कर रही हूं. उक्त उद्गार ग्राम बेलपान में आयोजित माता कर्मा जयंती आयोजन में क्षेत्रीय विधायक श्रीमती रश्मि आशीष सिंह ने मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किए.
शिक्षा एवं एकता के साथ ही साहू समाज बढ़ेगा आगे : लखन
मां कर्मा महोत्सव में निकली शोभायात्रा
तखतपुर - मां कर्मा जयंती महोत्सव साहू समाज द्वारा बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया.मां कर्मा की शोभा यात्रा निकाली गई वहीं मंचीय कार्यक्रम भी आयोजित रहा.