भीलवाड़ा - अखिल भारतीय तेली महासभा प्रदेश प्रवक्ता रामलाल तेली पचलोड़िया ने बताया कि, अखिल भारतीय तेली युवा महासभा ग्रामीण भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष शोभा लाल तेली की अध्यक्षता में मांडल की तहसील के प्रांगण में, साम को, दीपावली स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में युवा प्रदेश अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश तेली, राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट के सुपुत्
बैतूल अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा एवं युवा साहू समाज सेवा संगठन जिला बैतूल के तत्वावधान में साहू समाज का राष्ट्रीय गौरव दिवस समारोह का आयोजन बैतूल में 25 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। शुक्रवार को महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रहलाद साहू ने बताया कि प्रधानमंत्री के अनुज एवं ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन
लखनऊ । उत्तर प्रदेश तैलिक साहू महासभा के नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष कैलाश साहू (पूर्व विधायक झांसी) ने संगठन के विस्तार की दृष्टि से साहू महासभा की प्रदेश कार्यकारिणी गठित की है जिसमें निम्नलिखित प्रदेश पदाधिकारियों को मनोनीत करने के साथ ही साथ उन्हें मंडलों के प्रभारी का दायित्व भी सौंपा गया है, कैलाश साहू (पूर्व विधायक झांसी) प्रदेश अध्यक्ष,
प्रमोद पिपरोले आठनेर शहर ब्लॉक अध्यक्ष, विकास लहरपुरे आठनेर शहर संयोजक, पिंकेश टेकपूरे ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष, कपिल जीतपुरे आठनेर ग्रामीण ब्लॉक संयोजक नियुक्त किए गए
बैतूल । युवा साहू समाज सेवा संगठन जिला बैतूल के तत्वावधान में साहू समाज के राष्ट्रीय गौरव दिवस समारोह के आयोजन के लिए नियुक्तियां की जा रही है। युवा साहू समाज सेवा संगठन जिला बैतूल के अध्यक्ष एवं संयोजक अजय जीतपुरे, विजय साहू, गोपाल आजाद, कार्तिक लहरपुरे, गौरव लहरपुरे की सहमति से
शहर जिला साहू संघ, रायपुर (छ.ग.) कार्यालय- कर्माधाम, कृष्णा नगर (संतोषी नगर), बोरियाखुर्द रोड, रायपुर ( छ. ग. ) साहू युवक - युवती परिचय सम्मेलन स्थान- कर्मा धाम, कृष्णा नगर, मेन रोड, संतोषी नगर, रायपुर (छ.ग.) 4 दिसम्बर 2022 दिन - रविवार शहर जिला साहू संघ, रायपुर के पदाधिकारियों संपर्क कर सकते हैं