धमतरी की लोक कलाकार आरू साहू के छठ गीत गाने पर छत्तीसगढ़ के एक संगठन ने विरोध जताते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया। इसके बाद आरू साहू के समर्थकों ने ट्वीटर पर मुहिम चला दिया है । कुछ दिनों पहले आरू साहू ने छठ पर्व से जुड़ा हुआ गीत गाया था।
भोपाल । 1 नवंबर 2022 को संतोष राज साहू जिला अध्यक्ष आईटी प्रकोष्ठ भोपाल मध्य प्रदेश, राष्ट्रीय तेली साहूमहा संगठन मध्य प्रदेशको जन्म दिवस के दिन एक खास मुलाकात हिंदी साहित्यकार एव कवि आदरणीय श्री हरीनारायण सिंह हरि जी से उनके निवास हरिद्वार जौनापुर मोहद्दीनगर समस्तीपुर बिहार में की, उन्होंने संतोष राजसाहू को अपने द्वारा रचित चक्रव्य और कर्ण नामक पस्तक
रांची : कांके, दानवीर भामाशाह नगर रिंग रोड सुकुरहुटू हरिनाथ ट्रेडर्स प्रतिष्ठान में प्रेस वार्ता कर रांची जिला ग्रामीण के जिला मंत्री सह ठाकुर गांव मंडल के संगठन प्रभारी हरिनाथ साहू ने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा के सभी पदों के साथ प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया । प्रेस से वार्ता करते हुए हरिनाथ साहू ने कहा कि पिछले 6 वर्षों से अधिक समय तक भारतीय जनता पार्टी
भेल - भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नारायण सिंह कुशवाह ने भेल कर्मचारी चंद्रमोहन साहू को जिला भोपाल ग्रामीण का प्रभारी नियुक्त किया है। इस पर हिन्दू संस्कृति समिति अयोध्या बायापास के सचिव नवल किशोर मीणा, सहसचिव बीके शुक्ला, संयोजक केआर चौकसे, राजेश डोंगरे ने साहू का सम्मान किया ।
जयपुर - राजस्थान तेली पिछड़ा वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एसएन साहू व प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीनारायण साहू प्रदेश सचिव गोविंद साह प्रदेश सगठन मंत्री एडवोकेट रुद्र प्रताप साहू व पूरी टीम के लगातार प्रयासों से सरकार ने अब इनकी मांगो पर गभीरता से विचार करते हुए राजस्थान में भी छत्तीसगढ़ व आंध्रप्रदेश की तर्ज पर तेल घाणी बोर्ड के गठन की प्रक्रिया पर काम करना शुरू कर दिया है ।