दिनांक 24/ 3/ 2017 शुक्रवार स्थान साहू समाज धर्मशाला रोड ग्यारसपुर बड़े हर्ष का विषय है कि ग्यारसपुर में प्रति वर्षानुसार भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी जयंती मनाने का कार्यक्रम रखा गया है । दिनांक 24/3/2017 दिन शुक्रवार को समझते साहू समाज बंधुओं से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारे और कार्यक्रम को सफल बनाएं ।
कार्यक्रम - नीति चित्र कृष्ण पक्ष 11 शुक्रवार दिनांक 24/3/2017 को 12:00 बजे कर्मा देवी आरती पूजन चल समारोह एवम् पूजन प्रसाद वितरण युवती पूजन किया जाएगा ।
झांसी विभिन्न संगठनों द्वारा भक्त शिरोमणि मां कर्मा बाई की जयंती धूमधाम से मनाई गई । इस मौके पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए ।
जिला साहू समाज सेवा समिति के तत्वधान में मां कर्मा चौक तथा बंडागांव गेट स्थित साहू समाज मंदिर में मां कर्मा बाई की जयंती मनाई गई । इस अवसर पर भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया । अतिथियों ने मां कर्मा देवी के चित्र पर माल्यार्पण कर भगवान कृष्ण को खिचड़ी का भोग लगाएं । संगठन के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष जगदीश प्रसाद साहू जिलाध्यक्ष हरभजन साहू कैलाश साहू आदि ने मां कर्मा बाई की जीवन गाथा पर प्रकाश डाला ।
तेंदुकोना में कर्मा जयंती का आयोजन तेली साहु तेली समाजने किया थ्ाा, भव्य शोभा यात्रा भी निकाला गया जो अंत में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विसर्जित हो गया | जयंती कार्यक्रम में श्रीमती मेनका जी भेंट हुई थी उन्होंने बताया कि ६१ परिवार की महिलाओं की समिति गठित हुई है जो मृत्यु संस्कार के समय लोगों से मृतक को कपड़ा न चढ़ाकर नगद राशि समर्पित करने की अपील करती है | विगत दो वर्ष में समिति के कोष में दो लाख अस्सी हज़ार रुपये जमा हो गया जिससे जरुरत मंद परिवारों को सहायता दिया जाता है |
दिनांक 24-03-2017 चैत्र कृष्णपक्ष एकादशी (पाप मोचली) भक्त माता कर्मा 1001वी जयंती के शुभ अवसर पर कर्मा विद्या मंदिर, रामसागर पारा में दीप प्रज्वलित एवं यज्ञ हवन,माँ कर्मा की आरती , खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया
जिसमें श्रीमती ममता साहू, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष, अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा, श्री सनद (बंटी) साहू, पूर्व महामंत्री, प्रदेश साहू संघ, श्री आनंद राम साहू, संयोजक न्याय प्रकोष्ठ प्रदेश साहू संघ, श्री मेघराज साहू अध्यक्ष शहर जिला साहू संघ रायपुर,श्री लीलाधर साहू सचिव शजर जिला साहू संघ रायपुर,श्री रमेश साहू, श्री सन्तुराम साहू , श्री राम लखन साहू,रमेश साहू,महेश साहू,विष्णु साहू,
तेली समाज विवाह व सांस्कृतिक मंडळ, यवतमाळ
शाखा - दारव्हा यांच्या विद्यमानाने......
भव्य दिव्य वधु - वर परिचय मेळावा
दिनांक : 18 जानेवारी 2015 रोज रविवार वेळ : सकाळी 11.00 वाजता
स्थळ : श्री शिवाजी स्टेडियम, गोळीबार चौक, दारव्हा
सर्व समाज बांधवानी मेळाव्याचा लाभ घ्यावा....
तेली समाज विवाह व सांस्कृतिक मंडळ, यवतमाळ