सालाबाद प्रमाणे यंदा हि जळगाव जिल्हा तेली समाज शि.प्र.मंडळ तर्फे स्कॉलरशिप ई.10वी,12वी,पदवी,पदविका डिप्लोमा फायनल इंजिनिअरीग फायनल स्पोर्ट्स जिल्हास्तरीय ईतर विशेष प्राविण्य परीक्षेत शेकडा 65%व अधिक गुण मिळविनार्या विद्यार्थ्यांनी आपले मार्क्ससीटची झेरॉक्सकॉपी सम्पूर्ण पत्ता व मोबाईलनम्बर सह दिनांक 25 जुलै 2016पावेतो पोहचतील या बेताने तेली समाज मंगल कार्यालय आय सी आय सी आय बॅंक शेजारी जळगाव जिल्हा जळगाव येथे पाठवावे असे आवाहन अध्यक्ष श्री आर टी अण्णा चौधरी यांनी केले आहे
मध्य प्रदेश तैलिक साहू सभा द्वारा आयोजित युवक युवती परिचय सम्मेलन जो कि भोपाल मै , 20 नवम्बर 2016 को आयोजित होने जा रहा है । सभी स्वजातीय बन्धुऔ से निवेदन है,कि अधिक से अधिक स्वजातीय बन्धु सपरिवार कार्यक्रम मै भाग लेकर, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहयोग प्रदान करे ।साहू समाज संगठन को मजबूत बनाए ।
राजस्थान घाँची तेली महासभा की और से अजमेर स्थित पुष्कर में आयोजित भूमि दानदाता एवं भामाशाहो के सम्मान समारोह में उपस्थित स्वजातीय बंधू।। कार्यक्रम में जालोर के गोपी लाल जी सीआई (आबकारी) का सम्मान करते अतिथिबंधु साथ ही उदयपुर से पधारे वरिष्ठ समाजबंधु कुशाल जी सोलंकी, लच्छी राम जी सुरेचा, योगेश जी देवड़ा खाखडी, ठाकुर जी, सुन्दर जी परमार बुझड़ा, मांगी लाल जी परमार, गणेश जी भाटी, छोगा लाल जी सहित अन्य समाजबंधु।।
आप सभी मेवाड़ क्षत्रिय कचेलियां तेली समाज के बंधुओ को सूचित किया जाता है की दिनांक 09 फरवरी 2017 को सामूहिक विवाह हेतु परिचय सम्मलेन आयोजित किया जायगा इस हेतु आप सभी माता पिता/अभिभावक अपने विवाह योग्य लड़के/लड़की का परिचय सम्मलेन का फॉर्म भरकर दिनांक 08 फरवरी 2017 तक अपने चोखले के प्रतिनिधि (जिनसे फॉर्म प्राप्त किया उनको) तक पहुंचा देवे परिचय सम्मलेन का फॉर्म आज से लगभग 40 दिन पूर्व सभी चोखलो में उनके प्रतिनिधियों को सुपुर्द करवा दिए गए है
आप सभी अभिभावक जल्द से जल्द फॉर्म भरकर समय से पहले प्रतिनिधियों को जमा करावे। परिचय सम्मलेन कार्यक्रम में सभी अभिभावक अनिवार्य रूप से पधारे और साथ ही अधिक से अधिक स्वजातीयबंधुओ को साथ लावे व कार्यक्रम सफल बनावे और अधिक से अधिक स्वजातीयबन्धुओ तक शेयर करे।
*कार्यक्रम विवरण*
परिचय सम्मलेन- दिनांक 09 फरवरी 2017
समय-प्रातः 10 बजे से
"सामूहिक विवाह एक सामूहिक प्रयास
आईये इस प्रयास और पहल में हिस्सा बने"
विगत 2 वर्षे से मिल रही सफलता की बाद इस वर्ष की अमरावती साहू समाज परिचय सम्मेलन समिति की ओर से अखिल भारतीय साहू समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया है | इस सम्मेलन में 2000 से अधिक समाज बंधु शामिल होंगे | यह जानकारी परिचय सम्मेलन समिति के संयोजक सुनील साहू ने एक पत्र परिषद में दि |