Sant Santaji Maharaj Jagnade
प्रादेशिक साहू वैश्य समाज भोपाल समिति मध्य प्रदेश साहू समाज कार्यालय-9 बियाबानी चौराहा, वी.डी. मार्केट के सामने, उज्जैन 456006 परिचय सम्मेलन आयोजन तिथि 7 जनवरी 2024 आयोजन स्थल-डी.एम. प्लेस, करेली, नरसिंहपुर, फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 10 दिसम्बर 2023 बायोडाटा फार्म बायोडाटा फार्म हेतु निर्देश फार्म स्पष्ट शब्दों में, बिना काँट-छाँट के पूरा भरा जावे।
जमशेदपुर। मंगलवार को अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा की हुई एक बैैठक में साकची भामाशाह चौक में महापर्व छठ के शुभ अवसर पर चार दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। साकची जिला कार्यालय में बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश साहू बताया कि 16 नवंबर को भामाशाह चौक में निःशुल्क लौकी का वितरण किया जाएगा।
साहू युवक युवती परिचय सम्मेलन, स्थान - पुराना कृषि उपज मंडी रायपुर रोड, धमतरी ( छत्तीसगढ़ ), आयोजक - जिला, तहसील, परिक्षेत्र एवं समस्त ग्रामीण साहू समाज जिला धमतरी, दिनांक 24.12.2023, दिन रविवार,. पंजीयन की अंतिम तिथि- 03.12.2023, रविवार संपर्क :- अध्यक्ष अवनेन्द्र साहू 9424220147, महासचिव यशवंत कुमार साहू 9406350908
शहर जिला साहू संघ, रायपुर छत्तीसगढ़ कार्यालय- कर्माधाम, कृष्णा नगर (संतोषी नगर), बोरियाखुर्द रोड, रायपुर (छ.ग.) साहू युवक-युवती परिचय सम्मेलन स्थान- कर्मा धाम, कृष्णा नगर, मेन रोड, संतोषी नगर, रायपुर (छ.ग.) 1 दिसम्बर 2023 दिन रविवार.
झुमरी तिलैया । प्रदेश भाजपा के निर्देशानुसार गुमला भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी ने कहा था कि तेली समाज के नेता लोग अवसरवादी, नकाबपोशी और छुटभैये जैसे होते हैं, जो सरासर तेली समाज का अपमान था। इस अपमान के खिलाफ झारखंड के विभिन्न जिलों से राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के नेतागण प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा था कि भाजपा माफी मांगे अ