दिनांक 24/ 3/ 2017 शुक्रवार स्थान साहू समाज धर्मशाला रोड ग्यारसपुर बड़े हर्ष का विषय है कि ग्यारसपुर में प्रति वर्षानुसार भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी जयंती मनाने का कार्यक्रम रखा गया है । दिनांक 24/3/2017 दिन शुक्रवार को समझते साहू समाज बंधुओं से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारे और कार्यक्रम को सफल बनाएं ।
कार्यक्रम - नीति चित्र कृष्ण पक्ष 11 शुक्रवार दिनांक 24/3/2017 को 12:00 बजे कर्मा देवी आरती पूजन चल समारोह एवम् पूजन प्रसाद वितरण युवती पूजन किया जाएगा ।
झांसी विभिन्न संगठनों द्वारा भक्त शिरोमणि मां कर्मा बाई की जयंती धूमधाम से मनाई गई । इस मौके पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए ।
जिला साहू समाज सेवा समिति के तत्वधान में मां कर्मा चौक तथा बंडागांव गेट स्थित साहू समाज मंदिर में मां कर्मा बाई की जयंती मनाई गई । इस अवसर पर भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया । अतिथियों ने मां कर्मा देवी के चित्र पर माल्यार्पण कर भगवान कृष्ण को खिचड़ी का भोग लगाएं । संगठन के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष जगदीश प्रसाद साहू जिलाध्यक्ष हरभजन साहू कैलाश साहू आदि ने मां कर्मा बाई की जीवन गाथा पर प्रकाश डाला ।
साहू तेली समाज ने सामाजिक लोगों को किया सम्मानित
सीहोर साहू समाज के अध्यक्ष जितेंद्र साहू ने बताया कि समाज ने कई क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले सामाजिक लोगों को सम्मानित किया इस दौरान गल्ला व्यापारी किया लाल साहू राम चंद्र साहू डॉक्टर साहू लक्ष्मी देवी साहू आरके साहू श्याम लाल साहू डॉक्टर देवेंद्र साहू फलास साहू को सम्मानित किया
सकल तेली समाज के महानुभावों से निवेदन है कि समाज में बहुआयामी सोच के साथ भक्त शिरोमणि कर्मा देवी की जयंती दिनांक 24 मार्च 2017 शुकवार को हर्षोउल्लास युवा वर्ग के साथ मनाने का निर्णय लिया गया है । इस जयंती को मनाने की वजह समाज में जो बिखराव अपनी नीमच जिले में है । उसको एक करना है क्योंकि समाज का व्यक्ति समाज कि व्यक्ति को पूर्ण रुप से नहीं जानता है ।
मेवाड़ कचेलियन तेली घांची समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 5 मई 2017 को
दिनांक 18 दिसम्बर को अखिल मेवाड़ क्षत्रिय कचेलीयन(घांची) तेली समाज मीटिंग समाज के मुख्यालय देलवाडा में रखी गयी जिसमे आगामी दिनांक 9 फरवरी 2017 को सामूहिक विवाह हेतु परिचय सम्मलेन और सामूहिक विवाह 5 मई 2017 को करवाना तय हुआ आज की मीटिंग में सामूहिक विवाह को लेकर कई जरुरी निर्णय भी लिए गए जिसमे मुख्य रूप से आजकल विवाहों में होने वाले अंधाधुंध खर्चे और दहेज़ पर लगाम लगाने के लिए और समाज में कई व्यवस्थाओ को लागू करवाने पर आम चोरासी अध्यक्ष कैलाश चंद्रतेली, शिक्षा समिति अध्यक्ष केसू लाल तेली सहित अन्य सभी वरिष्ठ स्वजातीय बंधुओ ने अपने विचार भी रखे !