Sant Santaji Maharaj Jagnade
कोटा राजस्थान तेली पिछड़ा वैश्य महासभा के प्रदेशाध्यक्ष एस. एन. साहू ने सभी प्रदेश छात्र मोर्चा के सदस्यों की सहमति से कोटा यूनिवर्सिटी छात्रा सघा महासचिव धनराज राठौर को छात्रा मोर्चा राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया व विजय राठौर निवासी सवाई माधोपुर को छात्रमोर्चा प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यसमिति
जयपुर राजस्थान तेली पिछड़ा वैश्य साहू, प्रदेश संगठन मंत्री एडवोकेट महासभा प्रदेशाध्यक्ष एस. एन. साहू रुद्र प्रताप साहू,प्रदेश प्रवक्ता की अनुशंसा पर जयपुर जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण साहू,प्रदेश प्रचार रामावतार साहू(चौरू वाले),जिला महामंत्री कैलाश साहू(केटरिंग वाले),जिला संगठन मंत्री महावीर साहू सुशीलपुरा वाले,ने सभी जिलाकार्यकरिणी की सहमति से अरुण साहू ब्लॉक
भूपालसागर तीर्थस्थल शनि महाराज आली में घाणी वाला तेली समाज की धर्मशाला में हुई वार्षिक बैठक में घाणी वाला तेली समाज के चारों चोकला शनि महाराज कमेटी की कार्यकारिणी का चुनाव सर्वसम्मति से हुआ । मुकेश साहू ने बताया कि कार्यकारणी में अध्यक्ष पद पर बंसीलाल भागड़ लेसवा, उपाध्यक्ष बाबूलाल नेणवा भूपालनगर, कोषाध्यक्ष बंसीलाल सोवसिया रूपाखेड़
महाराष्ट्रातील सर्वात अग्रेसर असलेली अखिल तेली समाज सांस्कृतिक सेवा संस्थेच्या वर वधू सुचक मंडळाच्या माध्यमातून नागपूरचे जिल्हाधिकारी म्हणून नुकतेच रजु झालेले डॉ. विपिनजी इटनकर यांचा सत्कार अखिल तेली समाज सांस्कृतिक सेवा संस्थेच्या माध्यमातून करण्यात आला. या प्रसंगी त्यांनी समाजाचा वर वधु मेळावा घेतल्यास माझ्या कडून मदत करून मला बोलवल्यास निश्चितच होणाऱ्या कार्यक्रमात उपस्थित राहील.
भोपाल - श्री राधा कृष्ण साहू समाज धर्मशाला बरखेड़ी में विमान उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस दो दिवसीय समारोह में सजातीय प्रतिभाओं का सम्मान हुआ तथा सांस्कृतिक आयोजनों के बाद समापन भंडारे के साथ हुआ । उल्लेखनीय है कि श्री राधा कृष्ण साहू समाज धर्मशाला बरखेड़ी में प्रत्येक वर्ष की भांति गणेशोत्सव का समापन विमान आरोहण के साथ हुआ। जबकि विमान उत्सव 6 और 7 सितंबर को दो दिवसीय मनाया गया ।