Sant Santaji Maharaj Jagnade
कानपुर के श्री अशोक कुमार साहू को महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार श्री रामनाथ कोविन्द जी द्वारा पद्मश्री से नवाजा गया। श्री अशोक कुमार साहू का ये सफर पूरे तीस साल का है जिसमे विस्तर पर पड़े मानसिक रोगी ने न केवल स्वयं को स्वस्थ बनाया बल्कि लगभग 25 हजार लोगों को जीने की राह दिखायी ।
बेमेतरा साहू समाज बैठक में लिया निर्णय साहू समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन 7 जनवरी को
छत्तीसगढ़, बेमेतरा - जिला साहू संघका बैठक स्थानीय भामाशाह भवन में रामकुमार साहू की अध्यक्षता में रखा गया। जिला स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन 7 जनवरी 2022 को होगा। राजिम जयंती प्रदेश साहू संघ द्वारा प्रस्ताव होगा।
देश की प्रथम निशुल्क, निष्पक्ष, व निस्वार्थ सेवा मे समर्पित साहू विचार संदेश पत्रिका के 24 वे संस्करण शीघ्र होने जा रहा है । ईस पत्रिका में विवाह योग्य युवक - युवतियों की सम्पूर्ण जानकारी रंगीन फोटो के साथ निशुल्क प्रकाशित होती है व सभी बंधुओं को यह पत्रिका जबलपुर कार्यालय से निशुल्क प्रदान की जाती है ।
ब्यावर - तेली साहू समाज समिति ब्यावर के निवर्तमान अध्यक्ष रितेश शिशोदिया ने संपूर्ण तेली साहू समाजब्यावर की निवर्तमान कार्यकारिणी का अभिनंदन किया । कार्यक्रम में नवनिर्वाचित अध्यक्ष बाबूलाल अजमेरा, महामंत्री पिन्टू आसरवा, कोषाध्यक्ष प्रकाश मंगरोला एवं कार्यकारिणी सदस्यों का स्वागत किया गया । कार्यक्रम में समाज के सभी वरिष्ठ समाजबंधु व श्री तेली जाति सभा संस्था भवन समस्त कार्यकारिणी,
भीलवाड़ा - अखिल भारतीय तेली महासभा भीलवाड़ा जिला प्रवक्ता शिव लाल तेली ने बताया कि राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता हनुमानगढ में भीलवाड़ा,शहर के उप नगर पुर निवासी राहुल राजोरा ने 50 कि.लो. भार वर्ग में, अपनी कला व दावपेंच लगाकर प्रथम स्थान प्राप्त करके भीलवाड़ा जिले का नाम रोशन किया। साथ ही पहलवान राहुल का नेशनल स्तर पर जूडो खेल में चयन होने पर,