Sant Santaji Maharaj Jagnade
समस्त तेली साहू समाज भीलवाड़ा द्वारा, कोरोना महामारी के बढ़ते दुष्प्रभाव , दुष्परिणाम के मध्य गरीब, मजदूर ,जरूरतमंद लोगों को रोजी रोटी की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए, भोजन सामग्री के किट, निशुल्क वितरण किए गए । प्रदेश प्रवक्ता राम लाल तेली ने बताया कि तिलक नगर स्थित तेली समाज के नोहरे मे, तेली समाज के सपूत बेटो तथा तेली समाज युवा फाउंडेशन भीलवाड़ा के अपार सहयोग से,
महासमुंद - साहू तेली समाज में अब मृत्युभोज में परोसे जाने वाले कलेवा बंद होंगे । वहीं आगंतुक मेहमानों को आते ही दिए जाने वाले नाश्ता भी नहीं दी जाएगी। पंगत में सादा खाना ही परोसा जायेगा । इसी तरह अंतिम संस्कार के समय कफन निजी (घरेलू) परिजन ही डालेंगे । अन्य लोग जो अंत्येष्टि में शामिल होंगे वे दानपेटी में राशि दान के रूप में सहयोग करेंगे ।
हटा / मड़ियादौ । साहू तेली समाज की आराध्य भक्त प्रवर मां कर्मा देवी जी की 1005 वी जयंती परपंरा अनुसार कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए जिले भर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई । इसी बीच हटा साहू समाज एवं स्नेह साहू समाज प्रतिनिधि मंडल द्वारा राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रवि करण साहू एवं जिले के कलेक्टर तरुण राठी एवं जिला पुलिस अधीक्षक हेमन्त सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया गया है ।
अखिल भारतीय तेली महासभा बिहार प्रदेश द्वारा तेली समाज के गार्जियन स्वरूप राजनैतिक प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता जी आकाशमिक निधन से तेली महासभा अंधकार सा हो गया महसभा कहता है उनके लिए वे मरे नही अमर हो गए समाज के लिए वे सदैव तत्पर रहते थे समाज सेवा के लिए और वे शेखपुरा जिला के भाजपा से प्रथम जिला अध्यक्ष थे इस महा शोक घटना का पूरा अखिल भारतीय तेली महासभा बिहार प्रदेश ने आज के दिन के लिए शोक दिवस के रूप में मनाया
रायपुर संभाग के पाँचों जिले में सामाजिक भवन निर्माण के लिए 20-20 लाख रुपए देने की घोषणा की. मुख्यमंत्री भूपेश
रायपुर - छत्तीसगढ़ में तेलघानी बोर्ड का गठन किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने रविवार को महासमुंद में साहू समाज के संभाग स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन, पत्रिका विमोचन एवं अलंकरण समारोह को संबोधित करते हुए यह घोषणा की ।