Sant Santaji Maharaj Jagnade
उत्तर प्रदेश बरुआसागर । उत्तर प्रदेश साहू तेली समाज द्वारा अपनी आराध्य मां कर्माबाई की 1005 वी जयंती का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से किया गया श्रीकृष्ण भक्त मां कर्माबाई की जयंती पर साहू समाज द्वारा 5 अप्रैल 2021 से अनेक धार्मिक आयोजन शुरू किए गए। जिसमें समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं समाज के प्रति एकजुटता दिखाई जिसमें बड़ी संख्या में माताएं बहिने शामिल हुई।
माता कर्मा की जंयती के उपलक्ष पर प्रेस वर्ता तेली साहू सामाज शहडोल संभाग के राठौर नही है राजपूत - विधायक किसोर संविते
अनूपपुर - तेली साहू सामाज को बढाने के लिये अनूपपुर जिला में प्रेस वर्ता उपस्थित लाची जिला बालाघट के विधायक किशोर सविते राष्टीय तेली साहू संगठन मंत्री जेपी साहू निवासी शहडोल रविकान्त साहू , साहू तेली सामाज के प्रदेश अध्यक्ष सामाज पिछड़ा हुआ हैप्रेस कॉन्फेस के माध्यम से बालाघाट के विधायक किशोर सविते ने बताया कि तेली साहू समाज आज भी पिछड़ा हुआ है । इसको बढाने के लिये प्रेस कॉन्फेस के माध्यम से समाज को जगरूप करने के लिये अनूपपुर में संगठन बनाने हेतु वर्तालाभ किया गया ।
सावर। अजमेर जिले की मार्बल नगरी सावर में तेलियान साहू समाज की और संत शिरोमणि मां कर्मा देवी की 104वीं जयन्ती महोत्सव को लेकर बुधवार को अनेक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । इस अवसर पर सन्त शिरोमणि माँ कर्मा देबी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई । शोभायात्रा में तेलियान साहू समाज के लोगो की भारी भीड़नाचते गाते हुए चल रही थी ।
नौगांव । नगर के कर्माबाई मंदिर में हर वर्ष बड़े ही धूमधाम से माँ कर्माबाई की जयंती मनाई जाती थी एवं नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाती थी। लेकिन एक बार फिर से पूरे प्रदेश सहित जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के कारण साहू समाज ने राष्ट्रहित को देखते हुए सारे कार्यक्रम स्थगित कर पिछली वर्ष की भांति मंदिर में ही सूक्ष्म रूप में कर्माबाई जयंती मनाई।
सावर । साहू समाज की ओर से मां कर्मा देवी जयन्ती महोत्सव को लेकर बुधवार को धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । इस मौके पर शोभायात्रा निकाली गई । राहुल नैणवा ने बताया कि बावन माता मंदिर से गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा शुरू हुई। जो जहाजपुर गेट, निचला बास, गढ़ चौक, कुण्ड गेट, त्रिपटा बाजार, सदर बाजार, शाहपुरा गेट होते हुए कार्यक्रम स्थल बावन माता मंदिर पर पहुंची ।