Sant Santaji Maharaj Jagnade
भोपाल साहू समाज ने आराध्य देवी मां कर्मा की 1005वीं जयंती शहर में विभिन्न स्थानों पर मनाई। आयोजनों में कोविड गाइडलाइन का पालन किया गया। खासतौर पर जिला साहू समाज भवन, टीटीनगर, जवाहर चौक, घोड़ा नक्कास इकाई और पीपल चौक करौंद इकाई ने सीमित लोगों की मौजूदगी में मंदिरों और घरों में आराधना की। इस बार मां कर्मा जयंती का चल समारोह, जुलूस, भवनों के उद्घाटन और भंडारे जैसे कार्यक्रम स्थगित कर दिए थे।
बरेली - हाटमैन स्थित रामलीला मैदान में रविवार को भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा उत्तर प्रदेश का होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष रमा शंकर साहू रहे और विशिष्ट अतिथि के केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, मेयर उमेश गौतम व नगर विधायक अरुण कुमार व समाज संगठन के राष्ट्रीय विधिक सलाहकार मनोज साहू मौजूद रहे। होली मिलन के मौके पर महासभा के पदाधिकारियों का चयन भी किया गया।
अनूपपुर। दिनांक 31/03/2021को ग्राम तरसिली एवं दिनांक 01/04/2021को ग्राम सकोला में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें राष्टीय तेली साहू महासगंठन के राष्टीय उपाध्यक्ष माननीय जे.पी.साहू जी, एवं जिला अनुपपुर युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष श्री लाल जी साहू,उप अधयक्ष श्री चुन्नीलाल साहू, सुबेलाल साहू, संगठन मंत्री श्री लल्ला साहू,श्री जीवन लाल साहू, मीडिया प्रमुख श्री तेजा प्रसाद साहू,
बरेली : किला छावनी स्थित राठौर धर्मशाला में साहू तेली राठौर समाज की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ । इस अवसर पर लोगों ने फूलों की होली खेल एक-दूजे को बधाई दी ।
झाँसी : कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा - 2018 में नई बस्ती निवासी नीरज साहू पुत्र राजू साहू का केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर बोर्ड में इंस्पेक्टर के पद पर चयन हुआ है ।