Sant Santaji Maharaj Jagnade
अंतरराष्ट्रीय तेली दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी आयोजितऔरंगाबाद बिहार । सदर प्रखंड स्थित ग्राम जम्होर में अखिल भारतीय तेली महासभा बिहार प्रदेश के आह्वान पर जिला शाखा औरंगाबाद के तत्वाधान में अंतरराष्टीय तेली दिवस धुमधाम से मनाई गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश मीडिया प्रभारी सुरेश विद्यार्थी ने किया ।
मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
रायला अखिल भारतीय तेली महासभा भीलवाड़ा के ग्रामीण युवा जिलाध्यक्ष शोभा लाल तेली के नेतृत्व में तहसील अध्यक्ष किशन लाल तेली व तेली समाज कमेटी अध्यक्ष रायला प्रभु लाल तेली वे अ. भा. तेली महासभा तहसील कार्यकारिणी के युवा साथी के अनुमोदन पर रायला तेली समाज के सभी युवा साथी वह बड़े बुजुर्गों मैना को न्याय दिलाने की अखिल भारतीय तेली महासभा भीलवाड़ा की गुहार लगाई ।
सतयुग की बात है, भगवान शंकर माता उमा सहित कैलाश पर्वत में निवास करते थे। माता उमा की सखियां उनका उपहास उड़ाया करती थीं कि इतने बड़े देव की पत्नी और रहने के लिए घर नहीं है, जो तुम्हारी निजता के लिए अति आवश्यक है। माता उमा ने अपनी सखियों से हुई सारी बातों को शंकर जी को बताया तो शंकर जी ने विशाल महल बनवा दिया ।
अंतरराष्ट्रीय तेली दिवसक्या आप जानते हैं कि हिंदुओं के 'प्रथम पूज्य श्रीगणेश के पुनर्जीवित होने की धार्मिक कथा से तेली जाति के उदभव की कहानी जुड़ी है ? पौराणिक कथाओं में गणेश जी के पुनर्जीवित होने के बाद कहानी का समापन हो जाता है। किंतु, तेली समाज के विद्वान पुरखों ने इस कहानी को वर्षों पहले आगे बढ़ाया है। जो अभी ज्यादा प्रचारित नहीं है। इस दंतकथा में उस व्यापारी को न्याय दिलाते हैं,
भोपाल । भोपाल के बरखेड़ी स्थित धर्मशाला में राधा कृष्ण साहू समाज समिति द्वारा वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया । बैठक की अध्यक्षता श्री डालचंद साहू ने की । उपस्थित सजातीय बंधुओं ने उन्हीं के नेतृत्व में विद्यार्थियों को समारोह पूर्वक सम्मानित किए जाने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि अपनी भावी पीढी का सम्मान करना हमारे लिए गर्व का विषय है ।