आप सभी मेवाड़ क्षत्रिय कचेलियां तेली समाज के बंधुओ को सूचित किया जाता है की दिनांक 09 फरवरी 2017 को सामूहिक विवाह हेतु परिचय सम्मलेन आयोजित किया जायगा इस हेतु आप सभी माता पिता/अभिभावक अपने विवाह योग्य लड़के/लड़की का परिचय सम्मलेन का फॉर्म भरकर दिनांक 08 फरवरी 2017 तक अपने चोखले के प्रतिनिधि (जिनसे फॉर्म प्राप्त किया उनको) तक पहुंचा देवे परिचय सम्मलेन का फॉर्म आज से लगभग 40 दिन पूर्व सभी चोखलो में उनके प्रतिनिधियों को सुपुर्द करवा दिए गए है
आप सभी अभिभावक जल्द से जल्द फॉर्म भरकर समय से पहले प्रतिनिधियों को जमा करावे। परिचय सम्मलेन कार्यक्रम में सभी अभिभावक अनिवार्य रूप से पधारे और साथ ही अधिक से अधिक स्वजातीयबंधुओ को साथ लावे व कार्यक्रम सफल बनावे और अधिक से अधिक स्वजातीयबन्धुओ तक शेयर करे।
*कार्यक्रम विवरण*
परिचय सम्मलेन- दिनांक 09 फरवरी 2017
समय-प्रातः 10 बजे से
"सामूहिक विवाह एक सामूहिक प्रयास
आईये इस प्रयास और पहल में हिस्सा बने"
विगत 2 वर्षे से मिल रही सफलता की बाद इस वर्ष की अमरावती साहू समाज परिचय सम्मेलन समिति की ओर से अखिल भारतीय साहू समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया है | इस सम्मेलन में 2000 से अधिक समाज बंधु शामिल होंगे | यह जानकारी परिचय सम्मेलन समिति के संयोजक सुनील साहू ने एक पत्र परिषद में दि |
सर्व समाज बांधवाना कळविन्यात येते की दि 24/01/16 रविवार रोजी आपण वधु-वर मेळावा आयोजित केलेला आहे.त्याच्या आयोजन सबंधी एक महत्वपूर्ण बैठक दि 18/10/15 रविवार वेळ 7:30 सायं.रोजी
यवतमाळ तेली समाजातील गुणवंत विघार्थी / विघार्थीनी यांचा गुण गौरव सोहळा संपन्न झाला. प्रमुख उपस्थिती मा.बाळा साहेब मांगुळकर उपाध्यक्ष जि.प. यवतमाळ, मा.सौ.माधवीताई गुल्हाने अध्यक्ष ,नगर पालिका ,पुसद, मा.डाॅ.अक्षय शिंदे, पुसद, मा.डाॅ.तुषार डंबोळे, पुसद इतर मान्यवर ,
मध्यप्रदेश तैलिक साहू सभा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष माननीय ताराचंद साहू का भोपाल के प्रथम नगर आगमन पर करोद साहू समाज द्वारा ढोल धमाकों के साथ आतिशबाजी का करभव्य साहू समाज कर्मा मंदिर शिव नगर करोदमें किया गया उनके साथ कार्यवाहक अध्यक्ष राजेंद्र साहू एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमेश के साहू पूर्व महासचिव हेमराज साहू एवं पूर्व कायवाहक प्रदेश का अध्यक्ष संतोष लखपति रमेस साहू वेरसिया .R.c साहू विमव रायसेन जिला