तेली कौम अपनी ताकत को पहचाने-देहलवी
बाड़मेर 26 फरवरी। राजस्थान नागोरी तेली समाज का समारोह रविवार को नागोर मे आयोजित हुआ। इस मौके पर शादी सामूहिक समारोह का भी आयोजन हुआ। राजस्थान भर से तेली समाज के लोगो ने भारी तादात में भाग लिया। इस मौके पर तेली समाज ने राज्यमंत्री अशरफ अली का अभिनन्दन समारोह आयोजित किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए ऑल इण्डिया तेली समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सफी देहलवी ने तेली समाज से आह्वान किया कि वो अपनी ताकत को पहचाने।
नागपूर , ता. 8 दिल्लीतील तालकटोरा स्टेडिअमवर तेली समाजाचे राष्ट्रीय महाधिवेशन घेण्यात येणार असुन, ते यशस्वी करण्याचे आवाहन राष्ट्रीय अध्यक्ष जयदत्त क्षीरसागर यांनी केले. दिल्ली येथील कन्सिट्युशी क्लब येथे राष्ट्रीय महिला आणि युवक कार्यकारिणीच्या शपथग्रहण सोहळ्याला आलेल्या समाजातील शेकडो कार्यकर्त्यांना त्यांनी मार्गदर्शन केले समाजातील तरूण पिढीन राजकारणात यावे, शैक्षणिक आणि औद्योगिक क्षेत्रातही पुढाकार घ्यावा. शहरासोबत ग्रामीण भागातील तरूणांना मदत करून त्यांना मुख्य प्रवाहात आणावे. राष्ट्रीय अधिवेशन यशस्वी करण्यासाठी विभागस्तरीय मेळावे घ्यावे. समाजातील शेवटच्या माणसांशी संपर्क साधावा आणि समाजाचे विभागीय अध्यक्ष सुखदेव वंजारी प्रामुख्याने उपस्थित होते.
teli samaj gotra Muslim मुस्लिम तेली समाज गोत्र (teli samaj gotra Muslim ghanchi or muslim teli in india)
मुस्लिम तेली 53 गोत्र मैं से कुछ इस प्रकार हैं- आगवान , आनन् ,. बर्गुजर बगदरी , बज्य , बर्रा , बर्जातिया , बेलिम ,बंथिया , भाटी, भिन्द्सरा , चादोदिया , चांगल , चंदिजा , चंद्रेड चैहान, दहिया,दैय्मा , देव्बंदिया , डुंगा, फानन गहलोत, गोरद , गौरी, जाजम , जातु , जिद्रान, खत्री जोया,कायत , खिलची , खिंची , खोखर , कुचावा ,, लग्गा, मल्नस, मस्त , मोहल, मुगल ,मूंगा, निर्बान, ओसवाल पंवार, राठौर सहाद , शाख्ला , सिगार्ड , सोलंकी, सुल्दा , तंवर, उन्हें,तिगाला , मुस्लिम तेली (मलिक) एक जातीय समूह रहे हैं
तेली समाज के विकास को ध्यान में रखते हुए समाज की युवा पीढी के साथ - साथमहिला और पुरूषों को राजनीतिक नेतृतव करते हुए आगे आने का आवाहन महाराष्ट्र प्रांतिक तेली समााज महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयदत्त क्षीरसागर ने किया । वे दिल्ली स्थित कान्सटीटयून्सी क्लब में आयोजित राष्ट्रीय महिला, राष्ट्रीय युवक कार्यकारिणी के शपथग्रहण समारोह में उपस्थितों को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने आगे कहा कि सामाजिक, राजनैतिक, औद्योगिक, शैक्षणिक व अन्य क्षेत्र में अपनी गुणवत्ता दिखाते हुए युवायों को कडी मेहनत और लगन से स्वयं आगे आना चाहिए । शहरी क्षेत्र के आलावा ग्रामीण क्षेत्र के युवायों को कृषी क्षेत्र में उत्पादन, आधुकि पद्धति से खेती, वैकल्पिक व्यवसाय, छोटे-छोटे उद्योगों से तेली समाज के अन्य लोगों का सामूहिक रूप से मदद के लिए आगे आना चाहिए । सामाजिक कार्यकर्ताओं को राजनैति में दिलचस्पी है, वे अपनी क्षमता के साथ किसी की परवाह किए बगैर अना नेतृत्व खडा करे । इसके लिए समाज का संगठनउसके साथ रहेगा आनेवाले माह में देश स्तर के साथ - साथ महाराष्ट्र में संगठण को मजबूत बनाने, नए नेतृत्व को खडा करने, साज के नीचल तबके के लोगों तक पहुंचने, उनकी मांगे सरकार के समक्ष रखने, आरक्षण हो या ओबीसी से संबंधित मोंगें सभी पर ध्यान केंद्रीत करते हुए विभाग स्तर पर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा । इसके लिए कार्यकर्ताओं को तैयार रकने कहा गया है ।
महिलाएं राजनीति में आगे आए
लखोरी राठौर तेलियान नवयुवक मंडल के तत्वाधान में शुकवार को समाज का स्नेह मिलन समारोह संपन्न हुआ ।
बस स्टैंड के समीप धनोप्याजी बाड़ी में आयोजित समारोह में नगरपालिका मंडलगढ़ की अध्यक्षा नंदिनी राठौड़ ने कहा कि समाज की महिलाएं घरेलू दायित्व के अलावा अन्य क्षेत्र में थी योगदान देते हुए समाज में अपनी पहचान बनाए । उन्होंने अधिक से अधिक युवक युवतियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने व समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का आवाहन किया ।